पटना: लोदीपुर-चांदमारी समेत दानापुर के सभी बंद रास्ते खोलने की माँग को लेकर छात्रों एवं ग्रामीणों की 48 घंटे की भूख हड़ताल आज समाप्त हो गई। लोदीपुर-चांदमारी सड़क बचाओ आंदोलन के बैनर तले जारी भूख हड़ताल आज 11 बजे समाप्त हुई। भूख हड़ताल पर बैठे लोगों को कर्नल वेन सिंह की पत्नी सुनीता देवी, स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी रखिया देवी, पूर्व कैप्टन ए.के. सिंह, ऑनरी कैप्टन एसपी शर्मा एवं ग्रामीण सुशीला देवी ने जूस पिलाकर समाप्त कराया। इस दौरान छात्रों एवं ग्रामीणों ने आंदोलन स्थल पर वृक्षारोपण भी किया।
सुशील कुमार ने कहा कि भूख हड़ताल की पूर्व सूचना के बावजूद सरकार या प्रशासन को थी पर कोई प्रतिनिधि वार्ता के लिए नहीं आया। जिलाधिकारी एवं दानापुर एसडीओ ने अनशनकारियों की स्वास्थ्य जाँच के लिए किसी डॉक्टर को भेजना भी उचित नहीं समझा। यह बेहद निंदनीय है। अब 28 सितंबर को आक्रोशित छात्र एवं ग्रामीण दानापुर एसडीओ के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। अगर फिर भी सरकार की नींद नहीं टूटती है तो उग्र आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा। अनशनकारी धीरेन्द्र कुमार ने कहा कि हमारा आंदोलन लोदीपुर-चांदमारी समेत सभी बंद रास्ते को खोलने तक जारी रहेगा।