बच्चों में राष्ट्र के प्रति अभिमान जागृत करने हेतु सनातन संस्था का विशेष ऑनलाईन बालसंस्कार वर्ग संपन्न
पटना : सनातन संस्था की ओर से बिहार में विशेष बालसंस्कार वर्ग का आयोजन किया गया । इसमें बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, समस्तीपुर, सोनपुर इत्यादि जिलों से बच्चे सम्मिलित हुए । इस कार्यक्रम का लाभ 9 वर्ष से 13 वर्ष की आयुवर्ग के बच्चों ने ऑनलाईन के माध्यम से लिया ।
इस बालसंस्कार का मुख्य विषय स्वतंत्रता दिवस का महत्व था। इस विषय पर सत्संग की युवा साधिका कुमारी रूपम चौरसिया ने सभी का प्रबोधन करते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंदजी ने कहा था जिस राष्ट्र के प्रत्येक व्यक्ति ने यदि उसकी क्षमतानुसार जितनी है उतना भी यदि राष्ट्र के लिए प्रयास करता है तो वह राष्ट्र अवश्य प्रगति करेगा । हम स्वयं में राष्ट्राभिमान कैसे जागृत कर सकते हैं, इसके लिए अपने देश, अपनी राष्ट्रभाषा, अपनी सभ्यता-संस्कार और स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए ।
इस दौरान भारत और स्वतंत्रता से सम्बंधित विषय पर मौखिक प्रश्नोत्तरी भी ली गई । इन प्रश्नों के सभी बच्चों ने स्फूर्तता से उत्तर दिए । राष्ट्रध्वज का सम्मान कैसे करें, इस विषय पर बच्चों को वीडियों भी दिखाया गया ।
कार्यक्रम में सहभागी बच्चों ने बताया कि देश के प्रति अपना अभिमान बढाने के लिए प्रयास करेंगे । उन्होंने यह भी बताया कि हम आगे से नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन मनाएंगे । जन्मदिन कुलदेवता का आशीर्वाद लेकर तिथि के अनुसार मनाएंगे । स्वदेशी वस्तुओं का ही उपयोग करेंगे । कार्यक्रम का समापन ‘वन्दे मातरम’ गीत का से हुआ ।