पटना : बिहार के सुदूर ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य-सेवा मुहैया कराने के उद्देश्य से आईएमए की शाखा आईसीसी से जुड़े पटना के कुछ वरीय चिकित्सकों ने आज निशुल्क चिकित्सीय परामर्श देने की एक नई पहल की। इसके तहत वे उन ग्रामीण इलाकों में, जहां स्वास्थ्य सेवाएं बमुश्किल हासिल हो पाती हैं, वहां हेल्थ काउंसिलिंग कैंप चलाने का निर्णय लिया गया। इंडियन कॉलेज ऑफ़ कार्डियोलॉजी की बिहार शाखा के डॉक्टरों की इस पहल को पटना जिले के धनरुआ प्रखंड स्थित जमालपुर गांव से शुरू किया जाएगा।
आयुष्मान भारत के ‘वेलनेस केंद्र’ की तर्ज पर कार्डियोलॉजी चेकअप के अलावा मेडिसीन, सर्जरी, स्त्री रोग, चक्षुरोग, ईएनटी, दंत रोग और बीपी, सुगर, बीएमआई के जरूरतमंद मरीजों की निशुल्क जांच की जाएगी। इस सेवा का मूल उद्देश्य प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा को मजबूती प्रदान करना है। इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव के द्वारा किया जायेगा।
आईसीसी के अध्यक्ष डॉक्टर बीपी सिंह बताते हैं कि इस पहल को हर सप्ताह रविवार को ग्रामीण इलाकों में अमलीजामा पहनाया जाएगा।
सत्यम दुबे
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity