पटना : जहां गर्मी के तल्ख तेवर के चलते हरी सब्जियों के भाव भी बढ़ते जा रहे है। जिससे आमलोगों के बजट पर खासा असर पड़ रहा है। आमजन के थाली से हरी सब्जियां कम होने लगी है। भीषण गर्मी की वजह से हरी सब्जियों का नुकसान हो रहा है। मंडी में सब्जियों की आवक कम हो रही है, जिसके चलते सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं। मुसल्लहपुर हाट स्थित सब्जी व्यवसायी बताते हैं कि भीषण गर्मी व लगन का समय होने के कारण सब्जी मंडियों पर इसका असर पड़ रहा है। यही कारण है कि पिछले महीनों की अपेक्षा इस महीने सब्जियों के दाम में उछाल आया है। शनिवार को पटना में सब्जियों के दाम इस प्रकार रहे—
भिड़ी – 30 रु , नेनुआ – 40 रु , बोडो – 40 रु, लौकी – 24रु, बीन्स – 80 रु,
परवल – 40 रु , टमाटर – 40 रु, मिर्ची – 40 रु, खीरा – 30से – 20 रु और करेला – 30 रु।
सब्जी व्यवसायी की मानें, तो वैशाख सीजन की सब्जियों के आने से एक—दो सप्ताह में दाम में गिरावट आ सकती है।
(वंदना कुमारी)