Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट

गजपा ने की समान शिक्षा प्रणाली की मांग

पटना : आईएमए हॉल में गरीब जनक्रांति पार्टी ने कार्यकर्ता सम्मेलन करके 2019 के लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। कार्यकर्ता सम्मेलन में कई लोग जुटे। इस अवसर पर गजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास कृष्ण ने कहा कि आनेवाले लोकसभा चुनाव में गजपा बड़े-बड़े दलों के होश उड़ाने वाली है। साथ ही उत्तर बिहार के सीतामढ़ी, मुज़्ज़फरपुर और वैशाली लोकसभा सीट पर इस बार उलटफेर की पूरी तैयारी हो चुकी है। विकास कृष्ण ने बताया कि बिहार की राजनीति में गजपा को कम आंकने की कोशिश करनेवालों को इस बार पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में 4 हज़ार विद्यालय ऐसे हैं जहां, भवन, भूमि शिक्षक नहीं हैं। लेकिन बिहार के किसी भी राजनीतिक दल को इससे मतलब नहीं है। बिहार का स्वास्थ्य पूरे भारत में सबसे खराब है। मजबूरी में उन्हें प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाना पड़ता है। नतीजा पैसे की बर्बादी होती है। समान शिक्षा-प्रणाली और समान स्वास्थ्य प्रणाली इस देश में लागू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा शिक्षा प्रभावित हुई है। अमीरों की शिक्षा अलग और गरीबों की शिक्षा अलग है। इस भेदभावपूर्ण शिक्षा नीति को खत्म करके ही देश और प्रदेश का असली विकास हो सकता है।
मानस द्विवेदी