पटना: गांधी मैदान के पास मगध विश्वविद्यालय के गैर-मान्यता प्राप्त कॉलेजों के विद्यार्थियों ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एक साथ कई विद्यार्थियों ने कहा कि सरकार युवा की बात करती है लेकिन लगता है कि ये सिर्फ दिखावे के लिए कहती है। उन्होंने कहा कि सरकार को युवाओं और युवाओं के भविष्य से कुछ लेना देना नहीं है। विद्यार्थियो ने कहा कि मगध यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आनेवाले 32 गैर-मान्यता प्राप्त कॉलेजों का अभी तक रिजल्ट नहीं निकल पाया है। उन्होंने बताया कि वे 2015-18 सत्र के विद्यार्थी हैं, लेकिन अभी तक मगध विश्वविद्यालय की तरफ से रिजल्ट को लेकर कोई भी करवाई नहीं की गई है। अभी बहुत सारा वेकैंसी आया हुआ है लेकिन रिजल्ट नहीं आने की वजह से प्रतियोगी परीक्षाओ में नहीं बैठ पा रहे हैं। विद्यार्थियों ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि चुनाव में उन्हें मज़ा चखाने का काम करेंगे ।
(मानस द्विवेदी)