Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट

फ्रेशर्स डे में बोले अतिथि, छात्राओं के सर्वांगिण विकास के प्रति PWC प्रतिबद्ध

पटना: पटना वीमेंस कॉलेज के जनसंचार विभाग में गुरुवार को प्रथम वर्ष के नव-नामांकित छात्राओं के लिए फ्रेशर्स डे मनाया गया। तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के छत्राओं ने नए बैच के स्वागत में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्नातकोत्तर डिप्लोमा की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। वहीं अन्य प्रतिभागी समूहों ने बॉलीवुड की चर्चित संवाद और गीतों पैरोडी के साथ नृत्य प्रस्तुत किए। भारत देश की एकता व संप्रभुता को दर्शाने की लिए छत्राओं ने चहुँ दिशाओं के राज्यों के गीत व नृत्य प्रस्तुत किया।

इस आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि समाजशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका समीक्षा सिन्हा और जूलॉजी विभाग सहायक प्राध्यापक डॉ. सुमित रंजन छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति को डॉ. सुमित ने सराहा और कहा कि कॉलेज की गरिमा और उसके मूल्यों को साथ रखते हुए आपको अपने विकास के प्रति सजग और सचेत रहना है।

समीक्षा सिन्हा ने छात्राओं की जोश और उत्साह की प्रशंसा करते हुए कहा कि कॉलेज छात्राओं के सर्वांगिण विकास के प्रति हमेशा से प्रतिबद्ध रहा है और फ्रेशर्स डे कार्यक्रम आपके अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के तरफ एक पहल है। कार्यक्रम में जनसंचार की विभागाध्यक्ष रोमा, सहायक प्राध्यापक अजय झा, प्रशांत रवि, दिव्या गौतम, अंकिता, अपराजिता पाठक और गौरव अरण्य उपस्थित रहे।