Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

फाइन का फंदा; ‘यह अमेरिका नहीं, भारी फाइन वाला ट्रैफिक कानून वापस लो’

पटना : जब से नया ट्रैफिक कानून लागू हुआ है, तब से ही इसके विरोध में आए दिन लोग हंगामा करते हैं। शुक्रवार को आॅफिस जाने के समय में राजधानी पटना के कारगिल चौक पर विशेष अभियान के तहत यातायात पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दर्जन भर से ज्यादा बाइक व स्कूटी चालकों को रोका गया और हेलमेट नहीं पहनने अथवा कागजात न होने पर अर्थदंड लगाया गया। जो लोग अर्थदंड नहीं दे रहे थे, उसकी गाड़ी को क्रेन से उठाकर ट्रक में लाद दिया जाता था। इस वाहन चेकिंग के दौरान कारगिल चौक पर वाहनों की कतार लग गई, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

bike being towed by Patna Traffic Police at Kargil Chowk

नए कानून के मुताबिक भारी जुर्माना लगाए जाने से लोग आक्रोशित हो गए और केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करने लगे। नारेबाजी कर रहे लोगों का कहना था कि भारत कोई अमेरिका नहीं हैं कि हर नागरिक आर्थिक रूप से संपन्न है, जो भारी जुर्माने की राशि चुका सकता है। भारत अभी भी एक ऐसा देश है, जहां गरीब लोग अधिक रहते हैं। ऐसे में अचानक से जुर्माना राशि में ज्यादा बढ़ोतरी कर देना, कहीं से भी उचित नहीं है। बाइक पर पीछे बैठे सवारों से भी हेलमेट नहीं पहनने के कारण फाइन वसूला जा रहा था।

 

Bikers without helmet were slapped with fine

वहीं, ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों व सिपाहियों का कहना है आगामी 9 सितंबर तक अभियान चलाकर वाहन चेकिंग किया जाना है। नए कानून को लेकर नागरिक अभी असहज हैं। लेकिन, हर हाल में नियम का अनुपालन करना व कराना है।