पटना : पीएमसीएच में पढ़ाई और सही इलाज को छोड़ कर सब कुछ होता है। शुक्रवार को यहां पीजी के छात्रों ने कार्य वहिष्कार करते हुए आर्थोपेडिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष को हटाने की मांग कर दी। मांग के दौरान छात्रों ने जमकर हंगामा भी किया।
स्थिति को देखते हुए प्राचार्य ने छात्रों को वार्ता के लिए बुलाया। प्राचार्य से वार्ता के दौरान छात्रों ने कहा कि पीजी में फेल हुए छात्रों को पास कर दिया जाए। यह सुन कर प्राचार्य भौंचक रह गए।
उन्होंने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया। लेकिन छात्र संतुष्ट नहीं हुए। उनके कक्ष से बाहर निकलते ही छात्रों ने फिर से प्रदर्शन शुरू कर दिया। मालूम हो कि इसके पूर्व भी मामूली विवाद को लेकर छात्रों ने दो बार विभागाध्यक्ष को बंधक बना लिया था।