पटना : देश के कई शहरों में वायु प्रदूषण का मुख्य कारण है बढ़ रहे वाहन और ट्रैफिक जाम, वाहनों के धुएं में बड़ी मात्रा में हाइड्रोकार्बन होते हैं। जिसके कारण लोगों के स्वास्थ्य पर बहुत ज्यादा असर पड़ रहा है। लेकिन, अब समय आ गया है इसका निदान किया जाए। इसके लिए सबसे जरूरी है सार्वजनिक परिवहन ढांचे को दुरुस्त बनाना ताकि लोगों को अधिकतम सहूलियत मिल सके और वे स्वयं इसे अपनाने पर जोर दें। तथा लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर देना चाहिए। उक्त बातें बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने सिन्हा ग्रीन वर्ल्ड ( ई -व्हीकल ) शो रूम के उद्धघाटन के मौके पर कहा।
उद्धघाटन के मौके पर स्थानीय निर्देशक ने बताया कि सिन्हा ग्रीन वर्ल्ड में ई -रिक्शा, ई -स्कूटी और ई- साईकिल की बिक्री शुरू हो चुकी है। बुद्ध मार्ग के निकट अशोक सिनेमा हॉल के पास सिन्हा ग्रीन वर्ल्ड ( ई -व्हीकल ) शो रूम के उद्धघाटन के मौके पर डुमरांव के पूर्व विधायक डॉ दाऊद अली, डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह तथा एलेक्ट्का के रीजनल मैनेजर आलोक कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्राहक मौजूद रहे।