Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट

‘डीएम का इलाज निजी अस्पताल में, सरकारी व्यवस्था पर कैसे हो भरोसा?’

पटना: पटना के जिलाधिकारी बीमार होने पर निजी अस्पताल में अपना उपचार कराया। लेकिन, इस घटना को लेकर बिहार सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था व सरकारी अस्पतालों की गुणवत्ता पर सवाल उठाया जा रहा है। गौर करने लायक बात है कि यह सवाल आम जनता या विपक्ष नहीं उठा रहा, ​बल्कि नीतीश सरकार में साझीदार कांग्रेस उठा रही। जिलाधिकारी का इलाज प्राइवेट अस्पताल में होने की घटना को आधार बनाकर कांग्रेस अपनी ही सरकार पर बरस पड़ी है।

बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता आनन्द माधव ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि जब वरिष्ठ सरकारी सेवकों को ही अपनी सरकारी व्यवस्था पर विश्वास नहीं है, तो आम जनता क्या करेगी? कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पटना के ज़िलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर को डेंगू से स्वस्थ हो जाने की बधाई देते हुए कहा कि ईश्वर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करें, जिससे वे एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में समाज के लिये कार्य कर सकें। साथ ही उन्होंने साथ ही यह भी कहा है कि सरकारी व्यवस्था पर बड़े सरकारी अधिकारियों को ही भरोसा नहीं है, वरना बिहार की राजधानी जहां चार बड़े अस्पताल हैं (AIIMS, IGIMS, PMCH & NMCH) और बड़े—बड़े सरकारी दावे भी, फिर भी ज़िले के सबसे बड़े अधिकारी निजी अस्पताल में अपना इलाज कराते हैं, क्योंकि उन्हें सरकारी डाक्टरों पर एवं अस्पताल की व्यवस्थाओं पर विश्वास नहीं है। अगर इन्हें अपनी व्यवस्था पर भरोसा नहीं है, तो आम जनता को वहाँ इलाज के लिये कैसे विश्वास दिला सकते हैं हम, यह एक यक्ष प्रश्न है।

जारी बयान में आनंद माधव ने कहा कि निजी अस्पताल ने अख़बारों में डीएम साहब के इलाज का समाचार छपवाकर (कल शायद विज्ञापन भी दे) अपना प्रचार प्रसार तो कर पूरा लाभ उठाया। मैं निजी संस्थानों के विरुद्ध नहीं हूँ, लेकिन सरकारी संस्थाओं के मज़बूतीकरण का समर्थक हूँ। कोरोना काल में मैं भी निजी अस्पताल में ही गया था, क्योंकि शायद मैं भी अब तक सरकारी अस्पतालों पर विश्वास नहीं कर पाया हूँ।

अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते हुए माधव ने कहा ​कि गंभीर प्रश्न है कि, जब एक बड़े अधिकारी, वो भी ज़िला अधिकारी एवं मेरे जैसे लोगों को सरकारी व्यवस्था पर विश्वास नहीं है तो आम जनता को कैसे विश्वास दिलाया जाए, जिनकी ज़रूरत भी सरकारी अस्पताल और मजबूरी भी।

सरकारी व्यवस्था पर जनता का विश्वास बढ़े इसके लिये सरकारी अधिकारियों एवं राजनेताओें को पहल करना होगा। हम कैसे यह सोच लेतें है कि जहाँ हम अपना इलाज नहीं करा सकते वह जगह हमारी जनता के लिये सही होगा? जब तक सरकारी तंत्र मज़बूत नहीं होता चाहे वह अस्पताल हो या सरकारी स्कूल तब तक सारे विकास के दावे खोखले हैं ।