Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट

दिव्य रश्मि पत्रिका का मना पांचवा स्थापना दिवस

पटना : पवनसुत सर्वांगीण विकास केंद्र द्वारा प्रकाशित दिव्य रश्मि पत्रिका का पंचम स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। यह आयोजन पटना स्थित सिन्हा लाइब्रेरी में आयोजित किया गया। इस मौके पर ‘आज की पत्रकारिता और भाषा का स्वरुप’ विषय पर चर्चा हुई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के डीआईजी गुप्तेश्वर पाण्डेय थे।

कार्यक्रम का उद्घाटन गुप्तेश्वर पांडेय और अरविन्द पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। इस कार्यक्रम का विषय ‘आज की पत्रकारिता और भाषा का स्वरुप’ पर डॉ सचिदानंद प्रेमी ने कहा कि आज की पत्रकारिता में भाषा का स्तर निम्न से निम्नतर होता जा रहा है, सभी पत्र-पत्रिकाएं साहित्यिक कम, व्यावसायिक ज्यादा हो गयी है। इसी क्रम में अगली वक्ता के रूप में सुमेधा पाठक ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को अपने मूल तत्व से भटकने के साथ भाषा की शालीनता खोने की भी बात भी कही। इस विषय पर डॉ शिवंश पांडेय, श्यामनाथ श्याम, शिवकुमार, डॉ कमलनाथ मिश्र और पुरुषोत्तम कुमार ने भी अपनी विचार रखी।

वंदना कुमारी