Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट

डीजीपी मुख्यालय होगा कॉरपोरट, जिंस—टीशर्ट से लेकर मोबाइल पर गप्प भी बैन

पटना : राज्य के पुलिस मुख्यालय यानी सरदार पटेल भवन की कार्यप्रणाली अब कॉरपोरेट जैसी हो जाएगी। पुलिस अधिकारियो को सख्त आदेश दिया गया है कि हर हाल में अनुशासन का पालन किया जाए। नो टीशर्ट, नो जीन्स! यहाँ तक की नो स्पोर्ट्स शू। पूरे परिसर को नो स्मोकिंग जोन बना दिया गया है। बाजाप्ता सीसीटीवी लगाकर एक अधिकारी को इसके लिए प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। अधिकारी ये नजर रखेंगे कि आदेश की अवहेलना कौन अधिकारी कर रहा है। अवहेलना करने वालों पर करवाई होगी। इस आशय की अधिसूचना जारी करते हुए पुलिस मुख्यालय में अफसरों को निर्देश दिया है कि परिसर में अनावश्यक वार्तालाप न करें। सेल फ़ोन पर आवश्यक बातों को छोड़कर लम्बी लम्बी बातें न करें।

ज्ञात हो कि डीजीपी ने जिस तरह का फरमान जारी किया है, इस तरह का माहौल किसी उद्योग जगत के कार्यालयों में देखा जाता है। जहाँ कर्मचारियों को कंपनी के द्वारा दिए गए नियमों के अनुसार ही कार्य करना होता है।

आदेश जारी करने का एक कारण यह भी हो सकता है कि पुलिस अफसरों की मनमर्जी को देखकर ही यह अधिसूचना जारी की गयी हो ताकि अधिकारी अपने कामों को ससमय पूरा कर सकें और प्रदेश को अपराधमुक्त बनाने में अपना पूरा योगदान दें।