विश्व पर्यावरण दिवस पर आॅफ कामर्स, आर्ट्स एंड साइंस में पौधरोपण

0

पटना : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कॉलेज आॅफ कामर्स, आर्ट्स एंड साइंस की एनएसएस इकाई द्वारा महाविद्यालय में पौधरोपण किया गया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. तपन कुमार शांडिल्य ने पर्यावरण संरक्षण में पेड़ पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को जागरुक करने में शिक्षण संस्थानों की बड़ी भूमिका है। कॉलेज स्तर पर इस दिशा में अगर प्रयास हों, तो नई पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति प्रभावी रूप से संवेदनशील बनाया जा सकता है। इसी ध्येय के साथ कॉलेज आफॅ कामर्स, आर्ट्स एण्ड साइंस लगातार प्रयासरत है।

कार्यक्रम में एन एस एस पदाधिकारी प्रो. कीर्ति और प्रो. के एन यादव समेत बड़ी संख्या में एन एस एस के स्वयंसेवक उपस्थित थे।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here