कॉलेज आॅफ कॉमर्स, आर्ट्स एण्ड साइंस में व्याख्यान; एआई से बुद्धिमान बनेंगे मशीन

0

पटना : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कंप्यूटर विज्ञान का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जो बुद्धिमान मशीन के निर्माण पर जोर देता है तथा मनुष्यों की तरह काम और प्रतिक्रिया करता है।
उक्त बातें दुबई से आए मॉडल युनाइटेड नेशन स्पीकर तेरह वर्षीय आर्यन संदीप ने राजधानी के कॉलेज आफॅ कामर्स आर्ट्स एण्ड साइंस में सोमवार को ‘इम्पैक्ट आफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एण्ड गेमिंग इन आवर डेली लाईफ’ विषय पर आयोजित व्याख्यान में कहीं। तेरह वर्षीय आर्यन संदीप ने बताया कि विश्व में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग सबसे पहले 1956 में हुआ और वर्तमान समय में इसका उपयोग कम्प्यूटर व मोबाइल के साथ साथ स्वास्थ्य, फैशन, कृषि और गाड़ियों के निर्माण समेत अन्य क्षेत्रों में हो रहा है।

अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रधानाचार्य प्रो. तपन कुमार शांडिल्य ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि आज के युग में जीवन के सभी क्षेत्रों में इसका प्रयोग हो रहा है और पूरा विश्व इस तकनीक का प्रयोग कर रहा है। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के पूर्व डीन प्रो. जैनेन्द्र कुमार कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जीवन में आसानियां पैदा करने में सहायक सिद्ध हो रहा है। मंच का संचालन करते हुए प्रो. अफरोज़ अशरफी ने सूचना प्रौद्योगिकी के इस दौर में परम्परागत शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया। व्याख्यान में अन्य लोगों के अलावा प्रो. संतोष कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रो. बीतिका दास सरकार, प्रो. अशुतोष कुमार सिन्हा, प्रो. एके भास्कर, प्रो. जीपी गटकर, प्रो. कीर्ति, प्रो. एके नाग तथा प्रो. संगीता सिंहा समेत बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र – छात्राएं उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. कुमार चन्द्रदीप ने किया। व्याख्यान के बाद प्रश्न काल में आर्यन संदीप ने छात्रों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here