पटना : नोट्रेडेम अकेडमी के ममाज क्लब ने सोमवार को चिल्ड्रेन्स डे के अवसर पर स्कूल में टकशॉप का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने जमकर मस्ती की। टकशॉप में स्कूल द्वारा बच्चों के लिए फन गेम्स, कल्चरल इवेंट्स का आयोजन किया गया और साथ हीं फूड स्टॉल्स भी लगाया गया जिसका बच्चों ने भरपूर लुफ्त उठाया। नोट्रे डेम अकेडमी की प्रिंसिपल सिस्टर नेहा एसएनडी ने फीता काटकर टकशॉप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी बच्चों को चिल्ड्रेन्स डे की शुभकानाएं दी। ममाज क्लब की अध्यक्ष निकिता सिसोदिया ने बताया कि ममाज क्लब का गठन वर्ष 1985 में हुआ था और तब से स्कूल के हर कार्यक्रम में इस क्लब द्वारा बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया जाता रहा है। इस क्लब का उद्देश्य बच्चों के हित में काम कर उनके दिन को खास बनाना है। क्लब की सचिव प्रतिमा सिंह ने कहा कि आज स्कूल के ग्राउंड में बच्चों के लिए ढेर सारा फूड स्टॉल्स लगाया गया है जिसमें पिज़्ज़ा, वेज मोमोज, नॉन – वेज मोमोज, बरगर्स, चाट, वेज एवं नॉन – वेज रोल्स, वेज एवं नॉन – वेज नूडल्स, ब्रौनीज, आइस क्रीम, चिप्स काउंटर, फ्रेंच फ्राइड, पानीपुरी शामिल है। आज बच्चों को पूरी आजादी है कि वो खुद से इन चीजों को खरीद कर खा सकते हैं। इसके साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए रिंग गेम, लकी डिप, जूक बॉक्स, जोकर सहित अन्य मनोरंजक फन गेम्स आयोजित किए गए हैं।
कार्यक्रम में ममाज क्लब की उपाध्यक्ष पूजा सिंह, कोषाध्यक्ष सोनी अग्रवाल, संयुक्त सचिव स्वेता अस्थाना सहित क्लब से जुड़ी सभी सदस्य मौजूद रहीं।