पटना : लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्म दिवस पर कदमकुआं स्थित उनके आवास जेपी स्मारक भवन में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने युवाओं से व्यवस्था परिवर्तन के लिए ‘संपूर्ण क्रांति’ को आवश्यक बताया।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लोकनायक ने छात्र आन्दोलन की अगुवाई करते हुए नारा दिया कि—’संपूर्ण क्रांति का नारा है, भावी इतिहास हमारा है’। इसके लिए 75 के आंदोलन से सीख लेकर युवाओं को भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। देश में स्वतंत्रता के बाद पश्चिम का नक़ल किया गया। इस कारण बेरोजगारी, अशिक्षा बढ़ गयी। बेरोजगारी दूर करना, शिक्षा में क्रांति लाना, आदि ऐसी चीजें हैं जो आज की व्यवस्था से पूरी नहीं हो सकतीं। क्योंकि वे इस व्यवस्था की ही उपज हैं। वे तभी पूरी हो सकती हैं जब सम्पूर्ण व्यवस्था बदल दी जाए और सम्पूर्ण व्यवस्था के परिवर्तन के लिए ‘सम्पूर्ण क्रान्ति’ आवश्यक है। इस अवसर पर स्थानीय विधायक अरुण कुमार सिन्हा और भाजपा नेता अभिजीत कश्यप ने भी जेपी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
राजीव राजू
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity