पटना : कोरोना का प्रकोप कम होने के साथ ही जिंदगी फिर से अपनी गति पकड़ने लगी है। घर में कैद लोग अब बाहर की गतिविधियों में भाग लेने लगे हैं। इसी क्रम में रविवार को राजधानी पटना में फैशन मॉडलों का आॅडिशन लिया गया।
कार्यक्रम के आयोजक अंबर जमाली ने बताया कि ‘बिहार नेक्स्ट टॉप मॉडल’ की घोषणा आगामी 17 नवंबर को की जाएगी। मॉडलों को विजेता बनने के लिए आॅडिशन के बाद कई चरणों की परीक्षा से गुजरना होगा। आॅडिशन शो के डायरेक्टर सत्यवीर सिंह ने बताया कि इस आॅडिशन कार्यक्रम में 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि आॅडिशन के माध्यम से चुने गए प्रतिभागियों का ग्रूमिंग सेशन होगा, ताकि ग्रांड फिनाले के लिए वे समुचित रूप से तैयार हो सकें। चयनित मॉडल्स का जलवा 17 नवंबर के कार्यक्रम में देखने को मिलेगा।
शो के जज अएमान खान, श्वेता सिंह , सिद्धार्थ सिंह, और मुद्दसिर सिद्दीकी ने बताया कि बिहार जैसे राज्य के लिए इस तरह का फैशन कार्यक्रम नया है। लेकिन, बिहार उत्साहित युवाओं का प्रांत है, इसलिए फैशन उद्योग के लिए यहां काफी पोटेंशियल है। मुद्दसिर ने बताया कि पटना में राष्ट्रीय फैशन संस्थान (निफ्ट) खुलने से युवाओं में उम्मीद जगी है। अब व्यावसायिक स्तर पर भी फैशन उद्योग को बिहार में मूर्त रूप लेना है। ‘बिहार नेक्स्ट टॉप मॉडल’ जैसे आयोजन इसी की शुरुआत है। साथ ही ये टीम बीते वर्ष पटना रनवे वीक का भी आयोजन कर चुकी है |