Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट स्वास्थ्य

बिहार, मिले 104 नए संक्रमित मरीज, आकंड़ा पहुंचा 4049

बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है। राज्य में संक्रमण का कुल आकंड़ा 4049 पर पहुँच गया है। वहीं, आज दिन का पहला अपडेट आया है जिसमें 104 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार 1741 मरीज ठीक हो चुके हैं हालांकि 23 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

 

आज मिलने वाले मरीजों में 7 भागलपुर से, 3 खगड़िया से, 19 पूर्णिया से, 3 गया से, 2 सुपौल से, 1 बक्सर से, 2 सारण से, 2 बेगूसराय से, 1 गोपालगंज से, 6 पटना से, 1 मुंगेर से, 1 शिवहर से, 12 अररिया से, 4 किशनगंज से, 8 मधेपुरा से, 6 शेखपुरा से, 18 लखीसराय से, 6 समस्तीपुर से, 1 जमुई से सम्बंधित है।

वहीं अगर पुरे देश की बात की जाए तो 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8,171 नए केस आए हैं, जबकि इस संक्रमण से 204 लोगों की जान चली गई। आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,98,706 हो गई, जिसमें 97,581 एक्टिव केस हैं। वहीं, 95,526 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि अब तक कुल 5,598 मौतें हो चुकी हैं।

बता दें कोरोना से सबसे ज्यादा खराब हालत महाराष्ट्र की है। यहां कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 70 हजार 013 हो गई है। इसमें से 37, 543 लोगों का इलाज चल रहा है, वहीं 30108 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में अभी तक 2362 मरीजों की मौत हो चुकी है।