बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है। राज्य में संक्रमण का कुल आकंड़ा 4745 पर पहुँच गया है। वहीं, आज दिन का पहला अपडेट आया है जिसमें 147 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार 2233 मरीज ठीक हो चुके हैं हालांकि 30 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
आज मिलने वाले मरीजों में 17 सुपौल से, 8 पूर्वी चम्पारण से, 3 शिवहर से, 12 पश्चिमी चम्पारण से, 9 भागलपुर से, 15 पूर्णिया से, 16 मधुबनी से, 3 पटना से, 1 गया से, 5 वैशाली से, 7 सिवान से, 10 सारण से, 1 जहानाबाद से, 3 बक्सर से, 2 अरवल से, 4 कैमूर से, 4 भोजपुर से, 4 अररिया से, 8 किशनगंज से, 5 दरभंगा से, 10 समस्तीपुर से सम्बंधित है।
गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटे में 9887 नए कोरोना के केस सामने आए हैं। इसी के साथ अब संक्रमितों की संख्या 2 लाख 36 हजार 657 पर पहुंच गई। एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा 294 मौतों के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 6642 के आंकड़े पर पहुंच गई है। देश में अभी कुल 1 लाख 15 हजार 942 एक्टिव केस हैं।