पटना : भूखमरी से लड़ने के लिए देश के युवाओं ने मुहिम छेड़ दी है। ‘फीडिंग इंडिया’ के बैनर तले फूड वैन चलेगी और भूखे बच्चों को भोजन दिया जाएगा। भूख से मुकाबले की यह मुहिम रविवार को आरंभ हुआ।
बता दें कि रविवार को पटना के इको पार्क में बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क नीरज कुमार और आई.पी.एस. मनोज तिवारी की उपस्थिति में फीडिंग इंडिया के मैजिक वाहन का उद्घाटन सुबह नौ बजे होना तय था।
अंतिम क्षण में दोनों ही अतिथियों ने कुछ व्यस्तता के कारण कार्यक्रम में अनुपस्थित होने की बात कही। पर, संस्था के नवयुवक कहाँ मानने वाले थे। सभी ने वाहन के साथ उनके आवास पहुँचकर उनसे उद्घाटन का कार्य करा ही लिया।
मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर मैजिक वाहन का उद्धघाटन किया। उन्होंने फीडिंग इंडिया की सराहना करते हुए कहा की एक ओर गरीबी और भूखमरी है तो दूसरी और एक तबके के लोग काफी खाने की बर्बादी करते हैं, ऐसे में इस संस्था का कार्य एवं इससे जुड़े युवा धन्यवाद के पात्र हैं।
संस्था से जुड़ा 11वीं के छात्र आदित्य ने, जो आगे चलकर सामाजिक कार्य में ही स्नातक करने की इच्छा रखता है, संस्था की धीरे-धीरे हो रही तरक्की की बात कही। चूँकि बाहर से निधिकरण लेने की उन्हें मनाही है इसलिए सभी सदस्य ही पैसे इकठ्ठा कर फ़ूड ड्राइव के अलावा अनाथाश्रम, वृद्धाश्रम आदि में कायक्रम करवाते हैं।
गौरतलब है कि फीडिंग इंडिया का पटना चैप्टर दिसंबर 2015 से ही चला आ रहा है जिसमें मुख्य रूप से दिव्यांश, अमन, मोहित, अभिषेक और प्रत्युष जैसे युवाओं ने अपना सहयोग दिया। इस एन.जी.ओ. का मुख्य कार्य है शादी समारोह या कैंटीन, होटलों में बचे अधिक खाने को ज़रूरतमंदों तक समय से पहुँचाना। आए दिनों राजधानी में इसके लिए जागरूकता बढ़ी है वहीं दूसरी ओर ये भी सुनने मिलता है कि कुछ होटलें बचे खाने को खुद दोबारा इस्तेमाल करने के कारण भी संस्था के सदस्यों की मदद नहीं करती।
(भूमिका किरण)