बेरोजगारों का राजभवन मार्च, कहा : गृहराज्य में हो परीक्षा, उम्र सीमा बढ़ाई जाए

0
youths demands employments opportunities during Raj Bhawan march on Thursday

पटना : 19 फरवरी से चल रहे” बेरोजगारों हल्ला बोल” की टोली ने गुरुवार को राजभवन मार्च किया, जिसे पुलिस ने पटना विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर ही रोक दी।
मार्च कर रहे युवा राजभवन जाकर राज्यपाल को शिक्षा व रोजगार से संबंधित मांगपत्र सौंपना चाहते थे। बेराजगार युवाओं ने राज्यपाल को लिखे पत्र के माध्यम से मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र ने प्रतिवर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था। उसे पूरा किया जाए। बहाली प्रक्रिया को भ्रष्टाचार से मुक्त किया जाए। परीक्षा केंद्र दूर रहने से युवाओं को आने—जाने में परेशानी होती है। इसलिए परीक्षाएं गृहराज्य में ही आयोजित की जाए। बिहार में परीक्षाओं में हुई धांधली पर कानूनी कार्रवाई की जाए। समय पर बहाली नहीं होने के कारण बहाली की उम्र पार हो जाती है। ऐसे में अप्लाई करने की उम्र सीमा बढ़ाई जाए।


मार्च का नेतृत्व कर रहे प्रभात कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि आचार_संहिता लागू होने के कारण तत्काल प्रभाव से रोका जा रहा है लेकिन ये युवाओं के लिए संघर्ष जारी रखूँगा। उन्होंने मार्च में साथ दे रहे साथियों का शु​क्रिया अदा किया।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here