Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट

बाढ़ स्टेशन पर ब्लाॅकिंग कार्य, इन ट्रेनों की रूटीन में बदलाव

हाजीपुर : आधारभूत क्षमता में वृद्धि हेतु बाढ़ स्टेशन पर 04 अगस्त को 09.45 बजे से 13.45 बजे तक, 05 तारीख को 09.40 बजे से 15.45 बजे तक तथा 06 तारीख को 09.40 बजे से 11.40 बजे तक ट्रैफिक एवं ब्लाॅक लिया जाएगा जिसके चलते कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है—

यह ट्रेन रहेगी कैंसिल
गाड़ी संख्या 63209/63210 झाझा-पटना-झाझा मेमू ट्रेन का परिचालन 04 अगस्त को रद्द रहेगा ।

पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
03 अगस्त को सियालदह से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13133 सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस सियालदह से 21.15 बजे के बदले 22.15 बजे वाराणसी के लिए प्रस्थान करेगी।
04 अगस्त को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12335 भागलपुर-लोकमान्यतिलक टर्मिनल एक्सप्रेस भागलपुर से 09.00 बजे के बदले 10.00 बजे लोकमान्यतिलक टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी ।

नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेन
06 अगस्त को गाड़ी संख्या 63208 पटना-जसीडीह मेमू ट्रेन पटना और अथमलगोला के बीच 01 घंटे नियंत्रित कर चलायी जाएगी।