हाजीपुर : रेलवे सुरक्षा बल (पूर्व मध्य रेल) के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रवीन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में रेल टैंक वैगन से ट्राजिंट के दौरान होने वाले पेट्रोलियम पदार्थ की सुरक्षा हेतु समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस समन्वय बैठक में इंडियन आॅयल/बरौनी के उप महाप्रबंधक प्रभाकर कुमार तथा सोनपुर और समस्तीपुर के मंडल सुरक्षा आयुक्त उपस्थित थे।
बैठक के दौरान उप महाप्रबंधक आई0ओ0सी0, बरौनी के द्वारा बताया गया कि गत 01-02 वर्षो से बरौनी रिफाइनरी से निकलने वाली पेट्रोलियम पदार्थ से संबंधित लोड से किसी प्रकार की कमी व क्षति का होना, अनलोडिंग स्टेशन रक्सौल, बैतालपुर, पानीपत तथा गुवाहाटी स्टेशनों पर प्रकाश में नहीं आया है, जिस संबंध में उप महाप्रबंधक के द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि उपरोक्त उल्लेखित अवधि के दौरान पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार मे पेट्रोलियम पदार्थ से संबंधित अपराधिक हस्तक्षेप की घटना बिल्कुल नगण्य है।
प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने पेट्रोलियम पदार्थ से संबंधित होने वाले अपराध को पूर्ण नियंत्रित रखे जाने के संबंध मे मंडल सुरक्षा आयुक्त सोनपुर एवं समस्तीपुर को यह निर्देश दिया कि निरन्तर आई0ओ0सी0 के संबंधित अधिकारी से आवश्यक समन्वय बैठक करते हुए संबंधित मंडलों मे ट्रांजिट होने वाले पेट्रोलियम पदार्थ के टैंक वैगन लोड को संबंधित रे0सु0ब0 पोस्ट क्षेत्राधिकार मे पूर्ण रूप से सुरक्षित परिचालन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
रेलवे सुरक्षा बल व आई0ओ0सी0 के अधिकारियों के मध्य यह निर्णय लिया गया कि बरौनी रिफाइनरी से निकलने वाले प्रत्येक पेट्रोलियम पदार्थ से संबंधित लोड की सूचना ई-मेल के माध्यम से साझा करते हुए संबंधित टैंक लोड के परिचालन पर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में पूर्ण निगरानी रखते हुए किसी भी अपरिहार्य स्थिति से निबटने के लिये संबंधित रे0सु0ब0 को चौकसी बरतने के लिये संबंधित मंडलों को विशेष निर्देश दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने यह बताया कि भविष्य में प्रत्येक 02 माह के अंतराल पर रेलवे टैंक वैगन से होने वाले पेट्रोलियम पदार्थ की चोरी को पूर्ण रूप से नियंत्रित रखे जाने के संबंध मे रेलवे सुरक्षा बल एवं आई0ओ0सी0 के मध्य समन्वय बैठक आयोजित किया जायेगा।
(सुजीत सुमन)