Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट शिक्षा

एएन कॉलेज का प्रदर्शन अन्य महाविद्यालयों के लिए अनुकरणीय : प्रधान सचिव

प्राचार्य प्रो. एसपी शाही बोले: लॉकडाउन की अवधि में जो चुनौतियां उत्पन्न हुईं, उसे महाविद्यालय के शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों के सहयोग से अवसर के रूप में बदल दिया गया

पटना : ए.एन. कॉलेज के पुस्तकालय सभागार में सोवार को महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट तथा लॉकडाउन की अवधि में महाविद्यालय के आइक्यूएसी की अकादमिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों के संकलन को पुस्तकाकार रूप का विमोचन किया गया।

विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि ए.एन. कॉलेज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। प्रधान सचिव ने एएन कॉलेज द्वारा नैक मूल्यांकन में निरंतर ‘ए’ ग्रेड हासिल करने, इंडिया टुडे रैंकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी, साथ ही कहा कि यह अन्य महाविद्यालयों के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि छात्रों के समग्र विकास के लिए यह आवश्यक है कि पाठ्यक्रम समय-समय पर संशोधित किया जाए। महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों को छात्र-छात्राओं में मौलिक सोच विकसित करने पर बल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार का उच्च शिक्षा में ग्रॉस एनरोलमेंट रेश्यो राष्ट्रीय औसत से काफी कम है जिसको बढ़ाने की आवश्यकता है। इस हेतु आधारभूत संरचना का विकास तथा शिक्षकों की नियमित नियुक्ति आवश्यक है। विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति शिक्षा विभाग की प्राथमिकता है। इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालय सेवा आयोग को अधियाचना भेजी जा चुकी है,जिसे वर्ष भर में संभवत पूर्ण कर लिया जाएगा।

प्रधान सचिव संजय कुमार (दाएं) को सम्मानित करते प्राचार्य प्रो. एसपी शाही (बाएं)

अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. एसपी शाही ने कहा कि विगत चार वर्षों में महाविद्यालय ने विकास के क्षेत्र में लंबी छलांग लगाई है। मुख्यमंत्री के सहयोग से आधारभूत संरचना विकसित करने हेतु कई कार्य प्रारंभ हो चुके हैं। प्रधानाचार्य ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि में जो चुनौतियां उत्पन्न हुईं, उसे महाविद्यालय के शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों के सहयोग से अवसर के रूप में बदल दिया गया।

प्रो. शाही ने कहा कि महाविद्यालय आइक्यूएसी के समन्वयक डॉ. अरुण कुमार के नेतृत्व में अभूतपूर्व कार्य किया गया। इस दौरान छात्रों के ऑनलाइन पठन-पाठन के अलावा वेबिनार, फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम, स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम, क्विज प्रतियोगिता, मुशायरा, राष्ट्रीय वेबिनार समेत कई शैक्षणिक कार्य किए गए।

इस अवसर पर शिक्षा सचिव द्वारा कोरोनाकाल में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु महाविद्यालय के कई शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों तथा एनसीसी और एनएसएस के स्वयंसेवकों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का संचालन आइक्यूएसी की ज्वाइंट कोऑर्डिनेटर डॉ. रत्ना अमृत ने किया। धन्यवाद ज्ञापन आइक्यूएसी के समन्वयक डॉ.अरुण कुमार ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के बरसर प्रो. अजय कुमार, प्रो. शैलेश कुमार सिंह, शिक्षा विभाग के ओएसडी डॉ. शिवेश रंजन, डॉ. नूपुर बोस, डॉ. तृप्ति गंगवार समेत महाविद्यालय के अनेक शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।