Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट शिक्षा

एएन कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्रों की बैठक; अमेरिका, रूस, नाइजेरिया में स्थापित होगा चैप्टर

पटना : एएन कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र संघ कार्यसमिति की ऑनलाइन बैठक का शनिवार को आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय के विशिष्ट पूर्ववर्ती छात्र सह पूर्व राज्यसभा सदस्य आर.के. सिन्हा के द्वारा किया गया। प्रधानचार्य प्रो० एसपी शाही ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के द्वारा कोविड-19 के दौरान किये गए कार्यों से अवगत कराया।

Former MP RK Sinha at alumni meet of AN College

बैठक में विशेष रूप से सम्मलित अन्तर्राष्ट्रीय पूर्ववर्ती छात्र अतुल कुमार (अमेरिका), डी.के. सिंह (रूस), अमरेश कुमार (नइजेरिया), पी.के. सिंह (अमेरिका) को प्रो. शाही ने पूर्ववर्ती छात्र चेप्टर अपने देश में बनाने का प्रयास करने को कहा। एलुमनाई एसोसिएशन के विस्तार हेतु महाविद्यालय के आइक्यूएसी समन्वयक डॉ अरुण कुमार ने डायनामिक वेबसाइट बनाने की बात कही। पूर्ववर्ती छात्र संघ के संयोजक डा० अखिलेश कुमार के द्वारा कार्यसमिति के पूर्व बैठक के निर्णयों को प्रस्तुत किया। आर के सिन्हा पत्रकारिता भवन का शिलान्यास करने की तिथि शीघ्र तय करने का निर्णय लिया गया। संयोजक डॉ अखिलेश कुमार ने पूर्ववर्ती छात्र मिलन की तिथि का प्रस्ताव समिति में प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से १२ दिसम्बर २०२० तय किया गया। पूर्ववर्ती छात्र अतुल कुमार ने अमेरिका चैप्टर का शीघ्र विस्तार एवं अगले वर्ष का पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह फ्लोरिडा में आयोजित करने का निवेदन किया। पूर्ववर्ती छात्र डीके सिंह ने बैठक में रूस चैप्टर, अमरेश कुमार के द्वारा नाइजेरिया चैप्टर का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की बात कही।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने ‘आरके सिन्हा पत्रकारिता भवन’ के शिलान्यास की तिथि अतिशीघ्र तय करने, पत्रकारिता के कोर्स में प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मिडिया का पाठ्यक्रम बनाने और विभाग आधुनिक आडिटोरियम बनाने की चर्चा की। पूर्व सांसद द्वारा पाठ्यक्रम का अतिशीघ्र मान्यता दिलाने में सहयोग करने का भी आश्वासन दिया गया। उन्होंने नेतरहाट ओल्ड बाॅयाज एसोसिएशन की तर्ज पर एएन काॅलेज ओल्ड बाॅयज एसोसिएशन को विस्तारित करने पर बल दिया।

महाविद्यालय के बर्सर प्रो० अजय कुमार धन्यवाद ज्ञापन में आर सिन्हा को बहुमूल्य सुझावों के लिए आभार व्यक्त किया, प्रधानाचार्य, आइक्यूएसी समन्वयक, संयोजक, अंतर्राष्ट्रीय सम्मलित पूर्व छात्रों एवं महाविद्यालय के शिक्षकों को धन्यवाद दिया।