पटना : अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी स्थित भारतीय मूल के लोगों के लिए वैश्विक संगठन (जीओपीआईओ) के अध्यक्ष अजय सिंह के स्वागत में शनिवार को पटन के ए.एन. कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए अजय सिंह ने कहा कि आज बिहार की छवि निरंतर बेहतर होती जा रही है। हमारे बच्चे सभी क्षेत्रों में सफलता हासिल कर रहे हैं। बिहार फिर से अपने गौरवशाली अतीत को प्राप्त कर सकता है, इसके लिए हम सबों को अपना सर्वश्रेष्ठ समाज को देने की जरूरत है। हमारी संस्था ‘राना’ गरीब बच्चों को हर संभव मदद करती है। अमेरिका में मैं और मेरी संस्था अप्रवासी भारतीयों को हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराती हैं।
कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. एस.पी. शाही ने अपने स्वागत भाषण में आमंत्रित अतिथियों का अभिवादन करते हुए हार्दिक आभार जताया। उन्होंने महाविद्यालय के क्रियाकलापों और विविध गतिविधियों से सबों को अवगत कराया। प्रधानाचार्य ने कहा कि महाविद्यालय लगातार तीन बार नैक से ए ग्रेड प्राप्त करता आ रहा है। इंडिया टुडे रैंकिंग में भी महाविद्यालय दो वर्षों से बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त करता आ रहा है। महाविद्यालय के आइक्यूएसी के प्रयासों से कोरोनाकाल में भी विद्यार्थियों के लिए कई शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। प्रधानाचार्य ने कहा कि अजय सिंह अमेरिका में कई सामाजिक सरोकार से जुड़े रहते हैं।
डॉ. कौसर तसनीम ने मंच संचालन किया, वहीं राजनीति शास्त्र के प्रो.विनोद कुमार झा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के आईक्यूएसी के समन्वयक प्रो.अरुण कुमार, प्रो.अजय कुमार,प्रो.अरुण कुमार सिंह, प्रो.नमिता सिंह,प्रो.नुपूर बोस, प्रो.बबन कुमार सिंह, प्रो.तृप्ति गंगवार, डॉ.रत्ना अमृत सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक उपस्थित थे।