Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट

आॅल इंडिया होम्योपैथ क्रांगेस में जुटे कई राज्यों के डाक्टर

पटना : राजधानी के कृष्ण मेमोरियल हॉल में आज 21वें आल इंडिया होम्योपैथ कांग्रेस 2018 का आयोजन हुआ जिसमें गुजरात, दिल्ली, झारखंड, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से आए सैकड़ों होम्योपैथी डॉक्टरों ने शिरकत की। मुख्य अतिथि बिहार के पथनिर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव थे जबकि अध्यक्षता डॉ. रामजी सिंह ने की। इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य लोगों में होम्योपैथिक के प्रति जागरूक करना था। इस मौके पर नंदकिशोर यादव ने कहा कि लोगों में होम्योपैथ के प्रति जो गलत अवधारणा है, उसको दूर करना आवश्यक है ताकि लोगों में होम्योपैथ के प्रति ज्यादा रुचि हो। आज होम्योपैथ अमेरिका और जर्मनी में काफी विकसित है। लोग होम्योपैथ का बड़ी मात्रा में लाभ ले रहे हैं। डॉ चन्द्र ने कहा कि इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता और यह पूरी तरह से सुरक्षित है। इसमें बहुत ही कम लागत में इलाज संभव है। डॉ. शामू मुखर्जी, डॉ एमपी राव, डॉ वीसी आचार्य आदि डॉक्टर और मेडिकल छात्र इस समारोह में शामिल हुए।
इस मौके पर कई होम्योपैथ डाक्टरों को बुके और शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। भारत जैसे देश में होम्योपैथ पर रिसर्च करने की बात कही ताकि होम्योपैथ का विकास तेजी से हो और होम्योपैथ के तमाम छत्रों से कहा गया कि अपने कर्तव्यों का सही तरीके से इस्तेमाल करें।
(सोनू कुमार)