Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

30 जुलाई : जुलाई बाढ़ की मुख्य ख़बरें24 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें21 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें8 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें6 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें4 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें28 जून : बाढ़ की मुख्य ख़बरें
पटना बिहार अपडेट

8 अगस्त : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

पौधारोपण कर बच्चों ने मनाया फ्रेंडशिप डे

बाढ़ : नगर के किड्जी एवं विद्या भारती स्कूल में फ्रेंडशिप-डे पर पौधारोपण किया गया। प्लेग्रुप नर्सरी वर्ग के बच्चे रोहण, अनीस, मयंकराज, काव्या रानी, सुयस सुपेक्षा आदि ने एक दूसरे को हैण्ड बैंड बांधकर फ्रेंडशिप डे विश किया। वहीं नर्सरी वर्ग के मासूम, सानवी, प्रणव्,अभिदेय, स्वस्तिका क्यूट आदि ने फ्रेंडशिप कार्ड कलर कर एक दूसरे को आदान-प्रदान किया। जूनियर एवं सीनियर केजी वर्ग के बच्चे आराध्या जा, तनीसा, अभिमान, वाणी, संचित, मन्नत, आकृति सिंह, दक्षा शर्मा, आदित्य रंजन देव आदि ने पौधरोपण कर एक दूसरे को हैप्पी फ्रेंडशिप डे कहा। विद्या भारती स्कूल से वर्ग 1 से 5 तक के बच्चे हर्षदीप, आकांक्षा, कृति, शुभम, सिया वर्मा, रिद्धि-सिद्धि आदि ने फ्रेंडशिप कार्ड,  बैंड इत्यादि बनाएं एवं पौधरोपण भी किया इस अवसर पर शिक्षिका मोनिका, संध्या, सीमा, फैजल, गीता, सपना, शालिनी आदि ने बच्चों को गीत गाकर सुनाया। दोस्ती की मिसाल रहे कृष्ण सुदामा की कहानियां भी सुनायी गयी।

स्कूल के निदेशक एवं सभी शिक्षिकाएं पौधरोपण कार्यक्रम में बच्चों के साथ शामिल हुई। निदेशक इंजीनियर सौरभ ने बच्चों को वातावरण में हो रहे प्रदूषण एवं उसको कम करने का उपाय बताया और कहा कि वृक्ष हमारे मित्र हैं, हमें फल, अनाज, दवाइयां, ऑक्सीजन इत्यादि प्रदान करते हैं जो कि हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है। आप सब बच्चे भी एक एक वृक्ष अपने घर में अवश्य लगाएं।

सत्यनारायण चतुर्वेदी