पटना : लोकसभा 2019 के 6 चरणों का चुनाव संपन्न हो चूका है और अंतिम चरण का चुनाव 19 मई को होना है। बिहार में इन 6 चरणों में 32 सीटों पर मतदान हो चूका है। कुल मतदान प्रतिशत अभी तक 60 प्रतिशत से कम है। अगर आख़िरी चरण में बिहार में मतदान बढ़िया हुआ तो कुल मतदान प्रतिशत 60 प्रतिशत पहुँच सकता है।लोकसभा में पिछले 20 वर्षो में बिहार की कुल मतदान प्रतिशत 60 से कम ही रही है परन्तु इस वर्ष अभी तक के हुए मतदान में, मतदान प्रतिशत बिहार के हर सीट पर बढ़ी है।
बिहार में पिछले चुनाव से मतदान में लगभग 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
इस वर्ष-
पहला चरण 53 प्रतिशत
दूसरा चरण 66 प्रतिशत
तीसरा चरण 60 प्रतिशत
चौथा चरण 58.92 प्रतिशत
पांचवा चरण 57.86प्रतिशत
छठा चरण 59.38 प्रतिशत
इस वर्ष बिहार के मतदान में अभी तक पिछले चुनाव से हर सीट पर वोटिंग ज्यादा हुई है।
कुछ आंकड़े यहाँ प्रस्तुत हैं-
लोकसभा सीट 2014(मतदान प्रतिशत ) 2019 (मतदान प्रतिशत )
जमुई 48.81 54
गया 52.52 56
नवादा 51.75 52.50
औरंगाबाद 49.85 50.08
पूर्णिया 63.88 64.50
किशनगंज 63.31 64.10
कटिहार 67.39 68.20
भागलपुर 57.38 58.20
बांका 57.69 58
झंझारपुर 55.99 56.92
सुपौल 62.54 62.80
अररिया 60.46 62.34
मधेपुरा 58.61 59.12
खगड़िया 58.08 58.83
दरभंगा 53.98 56.68
उजियारपुर 59.89 60.56
समस्तीपुर 55.35 60.80
मुंगेर 52.40 55.38
बेगूसराय 59.27 61.27
गोपालगंज 54.60 59.20
(सुचित कुमार)