5 सितंबर : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

0
30 जुलाई : जुलाई बाढ़ की मुख्य ख़बरें24 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें21 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें8 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें6 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें4 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें28 जून : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

वायरल ऑडियो अंनत सिंह की आवाज हुई मैच

बाढ़ : पंडारक के कुख्यात अपराधी भोला सिंह एवं उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या की साजिश की ऑडियो वारयल होने के मामले में विधायक अनंत सिंह का लिया गया वाइस सेंपल का रिपोर्ट गुरुवार को पंडारक थाना के पुलिस पदाधिकारी द्वारा लाल रंग के सीलबंद लिफाफे में बाढ़ कोर्ट के एसीजेएम प्रथम कुमार माधवेन्द्र के न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। एफएसएल टीम द्वारा विधायक अनंत सिंह की वॉयस सेंपल तथा ऑडियो से निकलकर दिये गये वॉयस सेंपल से मिलान किया गया तो दोनों में समरूपता पायी गयी है। जांच रिपोर्ट में अंनत सिंह की आवाज वायरल ऑडियो से मैच कर गयी है। बतातें चलें कि गत 14 जुलाई को पंडारक थाना क्षेत्र में तीन अपराधी भीड़ के हत्थे चढ़ गये थे, जिन्हें भीड़ द्वारा जमकर पिटाई करने के बाद पंडारक पुलिस के हवाले कर दिया गया था। तीनों अपराधियों ने पुलिस को दिये बयान में बताया था कि उन्हें अंनत सिंह ने भोला सिंह की हत्या के लिये भेजा था और उसका ऑडियो वायरल हुआ था। ऑडियो वायरल के मामले में बीते एक अगस्त को अंनत सिंह ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर अपनी आवाज का सैंपल भी दिया था। जिसकी जांच एफएसएल की टीम कर रही थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एफएसएल द्वारा मिली ऑडियो जांच रिपोर्ट दो सेट में थी, कैटेगरी ‘ए’ एवं कैटेगरी ‘बी’ और दोनों रिपोर्ट में वॉयस सेंपल का टेस्ट पोजेटिव पाया गया है।

डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 131वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन

बाढ़ : देश के प्रथम उप राष्ट्रपति व भारत रत्न डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 131 वीं जयंती एवं शिक्षक दिवस पर एनटीपीसी के सटे श्रीलक्ष्मी नारायण राजवंशी उच्च माध्यमिक विद्यालय ढीबर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका संचालन करते हुए साहित्यसेवी व शिक्षक अमित कुमार ने शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। शिक्षक भवेश कुमार ने एस. राधाकृष्णन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत चर्चा करते हुये उन्हें महान शिक्षक और विश्वप्रसिद्ध दार्शनिक बताया। प्रभारी प्राचार्या बिन्दु ने अपने अध्यक्षीय भाषण में छात्र-छात्राओं को राधाकृष्णन जैसे महापुरुष के उज्जवल जीवन से प्रेरणा ग्रहण करने की अपील किया। धन्यवाद ज्ञापन +2 शिक्षक सुबोध शर्मा ने किया। इस अवसर पर शिक्षक विवेक भास्कर, पीएन सिन्हा, सुजाता कुमारी, अनुराधा कुमारी, सुनीता यादव, जय प्रकाश, अमित कुमार, मुकेश कुमार, पंकज राम, संजय पासवान सहित नवम् से द्वादश वर्ग की सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने राधाकृष्णन के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक अपनी-अपनी कक्षाओं को सजाकर तथा शिक्षकों के सम्मान में शैक्षणिक सामग्री आदि की देकर शिक्षक दिवस को प्रेरणादायी बनाया तथा शिक्षकों के प्रति हमेशा सम्मान का भाव रखते हुये उनके बताये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

swatva

सत्यनारायण चतुर्वेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here