Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट

29 मार्च : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

शराब तस्करों और पुलिस के बींच हुई फायरिंग, आपराधी गिरफ्तार

बाढ़ : नगर थाना क्षेत्र के शहरी हॉल्ट के पास गश्ती दल द्वारा शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। ट्रेन से शराब लाने वाले तस्करों ने जब पुलिस को देखा तो फायरिंग शरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। शराब तस्करों की ओर से चार राउंड फायरिंग हुई, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो राउंड गोली चलाई। बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिंह द्वारा एक राउंड और गोरखा जवान द्वारा एक राउंड फायरिंग की गई। पांच लोगों को शराब तस्करी और पुलिस पर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सभी गिरफ्तार आरोपियों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। दो हथियार, गोलियां और खोखा बरामद किया गया है। अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार, एनटीपीसी थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह के अलावा गोरखा जवान कार्रवाई में शामिल थे।

शब्द स्कूल में ग्रेजुएशन डे मनाया गया

बाढ़ : नगर थाना स्थित शब्द स्कूल में छोटे-छोटे छात्रों द्वारा ग्रेजुएशन-डे मनाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य किंडरगार्डन में मौज मस्ती एवं शिक्षण के दिनों को याद करना तथा छात्रों में जिम्मेदारी की भावना जागृत करना था। कार्यक्रम के आरंभ में नन्हें मुन्हे छात्रों ने उपस्थित अभिभावकों, प्रिंसिपल तथा संचालकों का अभिनंदन किया। प्री-नर्सरी की छात्राओं, ने “छोटी सीे आशा” गीत पर नृत्य करके सबका मन मोह लिया और इस गीत के द्वारा हमेशा आशावान रहने की प्रेरणा दी। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जाने माने शिक्षाविद् व पूर्वप्रधानाचार्य श्री सुरेश प्रसाद सिंह उपस्थित थे और समस्त ग्रेजुएट्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में बच्चों ने कई मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल के निदेशक श्री अभिषेक सुमन ने कहा कि ग्रेजुएशन-डे छात्रों के लिए उनके जीवन का महत्वपूर्ण व यादगार दिन होता है क्योंकि इसके बाद बच्चे उच्चत्तर वर्ग में नए उत्साह के साथ प्रवेश करते हैं। इस मौक पर प्राचार्या श्रीमति हेमलता और उपनिदेशक शमशाद आलम ने बच्चों को शुभकामना दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर बच्चों ने शपथ ली कि आने वाले वर्षों में जीवन को सार्थक और यादगार बनाने के लिए प्रयत्नशील रहेंगें।

सत्यनारायण चतुर्वेदी