Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट

28 अक्टूबर : बाढ़ की प्रमुख ख़बरें

बाढ़ नगर परिषद् प्रशासन का दावा खोखला, चूना और ब्लीचिंग पाउडर भी मयस्सर नहीं

बाढ़ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं नगर अध्यक्ष द्वारा नगर परिषद को सुचारू ढंग से चलने का लंबे-चौड़े दाबे और ‘छठ महापर्व’ पर साफ एवं सुंदर शहर देने की घोषणा की पोल वार्ड नंबर 23 के वार्ड पार्षद सत्येंद्र कुमार ने उस समय खोल कर रख दिया जब मीडिया के सामने डंके की चोट पर उन्होंने कहा कि बाढ़ नगर परिषद के स्टोर में आज की तारीख में चूना तथा ब्लीचिंग पाउडर तक नहीं है ।अन्य उपकरणों की तो बात ही अलग है,वही दो-चार दिन के अंदर बाढ़ नगर परिषद क्षेत्र के सभी गंगा घाटों को ‘छठ महापर्व’ मनाने लायक बनाने की आश्वासन देने वाली कार्यपालक पदाधिकारी जया को भी ये जानकार आश्चर्य होगा कि पांच सामान्य घाटों की सफाई में लगने वाली बाढ़ नगर परिषद के 30 मजदूर सोमवार को भी काम पर ही नहीं आये हैं। बाढ़ के अलखनाथ घाट पर नगर परिषद के मजदूर के बदले वहां के स्थानीय नागरिकों द्वारा साफ सफाई की जा रही है।

नगर परिषद क्षेत्र के सुविख्यात उमानाथ,अलखनाथ,बनारसी घाट,गौरीशंकर,छोटी एवं बड़ी संगत,पोस्ट ऑफिस घाट सहित अन्य घाटों पर छठ व्रतियों के लिये साफ – सफाई या कोई सुरक्षा ब्यवस्था का कोई इंतजाम अब तक नही किया गया है।जबकि जेनरेटर युक्त नावों से प्रशासनिक पदाधिकारियों,क्षेत्रीय विधायक एवं विभिन्न दलों के छुटभैये नेताओं द्वारा गंगा विहार करके घाटों का निरीक्षण कर खानापूरी किया जा रहा है। ज्ञात हो कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जया एवं मुख्यपार्षद शकुंतला देवी सहित कई अन्य पार्षदों के बींच तनातनी रहने के कारण दीपावली का त्यौहार काफी कूड़े – कचरों के बींच मनाया गया और अब छठ जैसे पवित्रतम पर्व भी कूड़े – कचरे के बींच संपन्न होने के आसार हैं।

अनुमंडल के 17 गंगा घाटों में 12 घाटों को खतरनाक घोषित किया गया सिर्फ 5 ही सुरक्षित

बाढ़ : : दीपावली की समाप्ति के बाद ” छठ महापर्व ” की तैयारी शुरू हो गयी है। बाढ़ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ‘जया’ ने बताया कि बाढ़ शहर के अंतर्गत कुल 17 घाट हैं,जिसमें निरीक्षण के दौरान 12 घाटों को खतरनाक घोषित किया गया है और 5 ही छठ व्रतियों के लिये सुरक्षित है तथा इन 5 घाटों पर ही सोमवार से साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। हालांकि खतरनाक घोषित 12 घाटों को भी बाढ़ नगर परिषद द्वारा छठ महापर्व मनाने लायक बनाने की तैयारी चल रही है।

बाढ़ नगर अध्यक्ष और कार्यपालक पदाधिकारी के बीच तनातनी की वजह से घाटों को दुरुस्त करने का काम भले कुछ देर से शुरू हुआ है। लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी जया का दावा है कि खतरनाक घोषित 12 घाटों को भी दो-चार दिनों के अंदर काम लाइक बना लिया जायेगा, जहां साफ-सफाई से लेकर सुंदर लाइटिंग व्यवस्था, कपड़े चेंज करने के लिये अस्थाई ‘चेंजिंग रूम’की व्यवस्था के साथ-साथ गंगा के पानी में जालीनुमां बैरिकेटिंग और बाचटावर का निर्माण कराये जाने की योजना है। ताकि बाढ़ शहर के छठ व्रतियों को ‘छठ महापर्व’ मनाने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो।अब देखना है कि- लंबे अरसों से विवादों में चली आ रही बाढ़ नगर परिषद की दावा ‘छठ महापर्व’को लेकर कितना कारगर हो पाती है।

बाढ़ रेलवे स्टेशन के पास मिठाई दुकानदारों में मचा हड़कंप, प्रशासन ने मारा छापा

इंसान के सेहत को प्रभावित करने वाली मिलावटी मिठाइयों की शिकायत से परेशान अनुमंडल प्रशासन को अंत में जागना ही पड़ा और अनुमंडल प्रशासन के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अंचलाधिकारी शिवाजी सिंह,तथा बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार की संयुक्त छापेमारी कर बाढ़ रेलवे स्टेशन परिसर के निकट ‘नटराज स्वीट्स’ और ‘हेमराज स्वीट्स’ से मिठाइयों का नमूना उठाकर जांच के लिये भेजना पड़ा। प्रशासन के वाहनों का स्टेशन परिसर के निकट रुकते ही मिठाई दुकानदारों में भगदड़ मच गयी और दुकानदार इधर-उधर मिठाई को छुपाने लग गये। बाढ़ प्रशासन ने छापेमारी के दौरान ‘नटराज स्वीट्स’ और ‘हेमराज स्वीट्स’ के मिठाई बनाने वाली कारखानों का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बहुत सारी मिठाइयां बेतरतीब हालत में रखी गई थी,जो कई दिनों पूर्व का बना हुआ था। जिसका सिंपल उठाया गया और जांच के लिये लैबोरेट्री में भेजा गया है। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्रवाई किया जायेगा।

मोटरसाइकिल हटाने के विवाद में अपराधी तत्वों द्वारा छात्र नेता की पिटाई

बाढ़ थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में एलआईसी के पास छात्र नेता शशि कुमार की कुछ अपराधी तत्वों ने मिलकर जमकर पिटाई कर दी । जिसे सदर अस्पताल बाढ़ में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि छात्र नेता शशि अपनी मोटरसाइकिल लगाकर एक दुकान के सामने खड़े थे! कुछ लोग दिवाली की खरीदारी के अंतर्गत दुकान से एक फोल्डिंग खाट लेकर निकल रहे थे,जो छात्र नेता से गाड़ी हटाने कहा और जो गाड़ी हटाने को कहा जा रहा था,वह गाड़ी छात्र नेता कि नहीं थी। कुछ देर तक गाड़ी नहीं हटी तो वे लोग आक्रोशित हो गये और गाली- गलौज करने लगे।देखते-देखते गाली गलौज एवं मारपीट का रूप ले लिया और छात्र नेता की बुरी तरह पिटाई हो गयी। बाढ़ पुलिस सूचना मिलते ही छानबीन में जुट गयी है।

ताबड़तोड़ गोलीबारी से थर्राया पंडारक थाना क्षेत्र के दरगाही टोला गांव

दिवाली मनाने में मशगूल पंडारक थाना क्षेत्र के दरगाही टोला गांव में उस समय भगदड़ मच गयी, जब एकाएक पूर्व दुश्मनी के कारण कथित पांच की संख्या में आये अपराधियों ने धर्मवीर यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया।अपराधियों द्वारा की गयी फायरिंग की गवाही दीवार में घुसी गोलियां और मौके वारदात पर गिरे कारतूस के खोखे दे रही है। आनन-फानन में पंडारक पुलिस को सूचना दी गयी। लेकिन पुलिस के आने के पहले ही अपराधी दहशत फैला कर फरार हो चुके थे। हालांकि इस घटना में किसी को हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन दीपावली की खुशियां जरूर उस गांव से काफूर हो गई है।दहशत के साये में बैठे घरवालों का कहना है कि पंडारक पुलिस आयी जरूर है, पर बगैर कोई कार्रवाई किये ही वापस लौट गई है।

युवती को रॉड से मारकर गंभीर रूप से घायल करने बाला लफ़ंगा फरार,पुलिस की छापेमारी जारी

बाढ़ : युवती को रॉड से मारकर गंभीर रूप से घायल करने बाला लफ़ंगा फरार,पुलिस की छापेमारी जारी है।मोहल्ले के दर्जनों लोगों ने बताया कि युवक काफी लफ़ंगा है और पढ़ने बाली छात्राओं को स्कूल जाने – आने के क्रम में तथा मोहल्ले के लड़कियों को छेड़छाड़ हमेशा किया करता है और युवक के साथ चार – पांच की संख्या में अन्य युवक भी रहा करता है।युवक के घर के सटे कमला कन्या मध्य विद्यालय है,जहां ये सभी युवक छात्राओं के साथ छेड़छाड़ किया करता है और जो कोई इसे मना करता है उसे गाली – गलौज करके बूरी तरह पीटता है।इसी कारण बाढ़ थाना क्षेत्र के तालिबपुर मोहल्ला में मां- बेटे की बीच हो रही झगड़ा देखने गयी एक युवती को मां से झगड़ा कर रहे युवक ने रॉड से प्रहार कर सर फोड़ दिया। जिसे परिजनों ने सदर अस्पताल बाढ़ लाया।जहां उसका इलाज चल रहा है।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बाढ़ पुलिस सदर अस्पताल बाढ़ पहुंचकर युवती की फर्द बयान कलमवद्ध कर जांच- पड़ताल में जुट गई है। बताया जाता है कि उक्त युवती दुर्गेश नंदिनी उर्फ गोलू उसी मोहल्ले के निवासी है, जो सदर बाजार से अपने घर जा रही थी।घर पहुंचने के पहले उसी मोहल्ले में मां- बेटे आपस में झगड़ा कर रहे थे,घर के पास ही झगड़ा होने के कारण युवती उस स्थान पर खड़ी देख रही थी और झगड़ा देखने के लिये जैसे ही उसके दरवाजे पर पहुंची, मां से झगड़ा कर रहे कथित युवक सौरभ कुमार ने रॉड से उसके सर पर वार कर दिया। जिसे लहूलुहान स्थिति में सदर अस्पताल बाढ़ लाया गया। जहां इलाज चल रहा है।

दीपावली पर विद्यालयों में बच्चों ने खुशियों का इजहार किया

 बाढ़ शहर के किड्जी एवं विद्या भारती स्कूल में दीपावली के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रंगभरो प्रतियोगिता से हुई, जिसमें प्ले ग्रुप,नर्सरी,सीनियर के जी,जूनियर के जी से लेकर कक्षा चौथी तक के बच्चों ने भाग लिया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चे मुस्कान ,तन्मय, सुयस, सानवी राज, अंकुर राज, राजनंदिनी ,आर्या, दक्षा शर्मा आदि को पुरस्कृत किया गया।

योग शिक्षक गोपाल कुमार द्वारा ग्रीन पटाखों के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई ।उन्होंने प्लास्टिक का उपयोग करने से भी बच्चों को सख्त मना किया। शिक्षिकाओं ने बच्चों को कहानियां सुनाई। बच्चों ने एक दूसरे को दीपावली कार्ड आदान प्रदान किया एवं मिठाइयां भी खिलाइ । कक्षा तृतीय चतुर्थ वर्ग से बच्चों ने शिक्षिकाओं के साथ मिलकर रंगोली भी बनाई ।इस अवसर पर निदेशक ई• सौरभ ने बच्चों को दीपावली एवं छठ पूजा की शुभकामनाएं दी तथा बच्चों ने भी एक – दूसरे को बधाई दी।

सत्यनारायण चतुर्वेदी