28 मई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

0
30 जुलाई : जुलाई बाढ़ की मुख्य ख़बरें24 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें21 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें8 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें6 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें4 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें28 जून : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

गंगा नदी में डूबने से बालक की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

बाढ़ : अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र के पंडारक गांव के पास गंगा नदी में स्नान करने गये 12 वर्षीय बालक की डूब जाने से मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया।

सूत्रों की मानें तो 12 वर्षीय बालक गंगा नदी में स्नान करने गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने काफी खोजबीन की, जब परिजनों को पता चला कि वह गंगा नदी में स्नान करने के लिये गया था तो परिजनों द्वारा गंगा नदी में काफी खोजबीन के बाद बालक का शव नहीं मिला। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया और एनडीआरएफ टीम मंगाने की मांग की। वहीं परिजन पुरुष एवं महिलाएं एनएच-31 पर बैठ गए। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। युवक ममरखाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है।

swatva

दुकान के आगे से ई-रिक्सा लगाने पर मारपीट, तीन घायल

बाढ़ : नगर थाना क्षेत्र के कचहरी चौक के पास इलेक्ट्रॉनिक दुकान के आगे ई-रिक्शा लगाया गया था, जिसे हटाने को लेकर दुकानदार और ई-रिक्शा चालक के बीच नोकझोंक हो गई। वहीं ई-रिक्शा चालकों ने 5 लड़कों के साथ मिलकर आया और दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी, इतना से भी जब मन नहीं भरा तो दुकानदार के पिता की भी पिटाई कर दी और बड़े भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया कुछ देर के लिए कचहरी चौक रणक्षेत्र में तब्दील हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घ्यलों को इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल लाया और मामले की छानबीन में जुट गई है। आरक्षी उपाधीक्षक आर०के०झा ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तारी का आदेश दिया है।

सत्यनारायण चतुर्वेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here