चलायी गयी मतदाता जागरुकता अभियान
बाढ़ : अनुमंडल के अथमलगोला प्रखंड से अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बाइक रैली निकाली गई। जिसमें बाइक पर सवार सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। यह मतदाता जागरूक अभियान अथमलगोला से निकल कर पूरे बाढ़ अनुमंडल में मतदाताओं को जागरूक किया।
मतदाता जागरूकता अभियान में सैकड़ों लोगों मतदाता जागरूक अभियान का टीशर्ट पहन कर अपने-अपने बाइक पर सवार होकर अथमलगोला से निकलकर बाढ़ प्रखंड कार्यालय पहुंचे। वहां से बिहारी बीघा गांव की ओर गये। अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने कहा कि मतदाता जागरूकता रैली से मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा। इस लोकतंत्र के महापर्व में मुंगेर लोकसभा के मोकामा और बाढ़ विधानसभा के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बाइक रैली निकाली गयी। जिसमें सैकड़ों बाइक सबार युवकों की रैली निकाली गयी।
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
बाढ़ : पंडारक थाना क्षेत्र के पंडारक गांव में इंटर पास छात्र सुधांशु कुमार को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे वह गंभीर स्थिति में पटना पीएससी में भर्ती कराया गया। जहां से उसे पीएमसीएच भेजा गया। पीएमसीएच जाने के क्रम में बाढ़ में सुधांशु कुमार की मौत हो गई। सुधांशु की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आपको बता दी कि सुधांशु कुमार अपने घर से कुछ सामान लाने के लिए दुकान जा रहे थे इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल डाला। वहीं पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पंडारक थाना अध्यक्ष रमण प्रकाश वशिष्ट ने बताया कि अनियंत्रित ट्रक द्वारा कुचले जाने से सुधांशु कुमार की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे इलाज के लिए पीएससी में भर्ती कराया और पीएमसीएच जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई।
सीमा पर तैनात वीर जवानों की शहादत का बदला लिया गया : राजीब रंजन
बाढ़ : अनुमंडल कॉलेज मोड़ स्थित सवेरा सिनेमा परिसर में एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ एनडीए के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने ललन सिंह के समर्थन में खूब नारे लगाए। वहीं महिलाओं की भी अच्छी खासी देखी गई। वहीं कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि के रुप में पधारे सुबे के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हेंने दीप जलाकर कार्यकर्ता सम्मेलन का उदघाटन किया। मंत्री ने कहा कि जवानों की शहादत का बदला लिया गया और नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिये संकल्प लिया तथा सभी को एकमत होकर वोट देने को कहा। उन्होंने लालू यादव पर वार करते हुये कहा कि वह जेल में बंद है। उन्होंने अपने सरकार की योजनाओं को भी कार्यकर्ताओं के सामने रखा। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में विशेष अतिथि के रूप में विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार, मोकामा के पूर्व प्रत्याशी ललन सिंह,जद(यू)जिलाध्यक्ष अशोक चन्द्रवंशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी