अनंत सिंह को पुलिस रिमांड पर लेने की अर्जी मंजूर
बाढ़ : पंडारक थाना कांड संख्या 75/ 19 में पंडारक के कुख्यात भोला सिंह की हत्या की साजिश रचने के मामले में हुई वायरल ऑडियो का एफएलएस मैंचिंग रिपोर्ट के आधार पर पंडारक पुलिस पूछताछ के लिये विधायक अनंत सिंह को दो दिन के रिमांड पर लेने की तैयारी कर चुकी है और इस संबंध में पंडारक पुलिस नें बाढ़ कोर्ट में एक अर्जी देकर रिमांड पर लेने की आदेश देने का निवेदन कोर्ट से किया था,जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
जिसके आधार पर गुरुवार या शुक्रवार को पूछताछ के लिये विधायक अनंत सिंह को पुलिस रिमांड पर लेने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इस मामले में अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया भी आरोपी बनाये गये थे। उनसे पहले ही पुलिस पूछताछ कर चुकी है। विदित हो कि इसके पहले भी बाहुबली विधायक अंनत सिंह जो अभी बेऊर जेल में बंद हैं, उनसे उनके पैतृक आवास नदावां से बरामद प्रतिबंधित हथियार एके-47 की बरामदगी के मामले में पुलिस दो दिन की रिमांड लेकर पूछताछ कर चुकी है।
जाप कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल मुख्यालय पर दिया धरना
बाढ़ : बिहार में बढ़ते अपराध, महिला उत्पीडन, बेरोजगारी,बाढ़-सुखाड सहित कई मांगों को लेकर जाप कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया। इसकी अध्यक्षता अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मो. शकील ने किया तथा संचालन युवा शक्ति अध्यक्ष अजय कुमार ने किया।
धरना को संबोधित करते हुए प्रो श्यामदेव सिंह चौहान ने कहा कि बिहार सरकार लॉ एण्ड आर्डर के मामले में पुरी तरह से फेल हो गई है। युवा शक्ति अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि पुरे बिहार में चारों तरफ हत्या, लुट, बलात्कार जैसे अपराध चरम पर है।
सरकार सिर्फ सुशासन की रट लगा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है। नगर अध्यक्ष दीनानाथ प्रसाद ने बाढ़ नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार, योजनाओं की हो रही लुट को धरना में प्रमुखता से उठाया। धरने को धर्मेन्द्र कुमार सिंह, निरज कुमार, मनीष कुमार, सरयुग दास, मो शकील, निरंजन कुमार सिंह, बिनोद कुमार, बिनोद पासवान, शिवजी यादव, दिलीप साव, बलराम कुमार, रविकांत कुमार सुमन ने सम्बोधित किया एवं दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी