बेखौफ अपराधियों ने अलग-अलग घटना में दो को मारी गोली, पीएमसीएच रेफर
बाढ़ : अनुमंडल में क्राइम अनकंट्रोल होता जा रहा है और दिनोदिन क्राइम बढ़ता ही जा रहा है। कई गंभीर आरोपों के अपराधी खुलेआम घूमते नजर आ रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। बाढ़ थाना क्षेत्र के सादिकपुर मोड़ के पास बाढ़ अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत वीर बहादुर सिंह को गोली मार दी। वह बाढ़ अनुमंडल से काम कर अपने गांव राणाबीघा जा रहे थे। गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। सूत्रों की मानें तो अपराधी किसी और को गोली मारना चाहते थे, पर गलतफहमी में वीर बहादुर सिंह को गोली लग गई। वही दूसरी ओर भदौर थाना क्षेत्र के चंदा गांव के पास पशु द्वारा फसल चरने के विवाद को लेकर हुई कहासुनी में अपराधियों ने रविंद्र कुमार को गोली मार दी। जिन्हें फ़ौरन अस्पताल में देर रात्रि को भर्ती कराया गया तथा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भी पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और फसल चरने को लेकर दोनों में पहले से कहासुनी हुई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी