कार्यपालक पदाधिकारी के विरुद्ध अनिश्चितकालीन धरना समाप्त
बाढ़ : अनुमंडल के प्रशासनिक दबाव के कारण नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ चल रहे अनिश्चितकालीन धरना समाप्त किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी के तत्काल तबादला किए जाने की मांग को लेकर आत्मदाह करने तक की धमकी देने वाले नेता की निकल गयी सारी हेंकड़ी और दरी-सफेदा लेकर धरना स्थल से धरना प्रदर्शन करने वाले कल धरना समाप्त कर दिए।
ज्ञात हो कि 21 नवंबर, 19 को बाढ़ नगर परिषद के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, परिषदकर्मियों सहित सभी सफाईकर्मी तक कार्यपालक पदाधिकारी जया के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया था। नगर परिषद परिसर में धरना प्रदर्शन के दौरान सभी सफाई कर्मी नगर परिषद कर्मचारी तथा वार्ड पार्षदों से लेकर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी इस लड़ाई में शामिल हुए थे। धरना-प्रदर्शन में उपस्थित सभी लोगों की मुख्य मांग यही थी कि कार्यपालक पदाधिकारी जया कुमारी को यहां से हर हाल में हटाया जाये।
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष तो यहां तक दावा किये थे कि कार्यपालक पदाधिकारी को हटाने के लिए यदि आत्मदाह भी करना पड़े, तो पीछे नहीं हटेंगे। लेकिन बाढ़ प्रशासन के दबाव के कारण इनकी सारी हेकड़ी गायब गयी और अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन अल्पकालीन धरना-प्रदर्शन में बदल गयी। शुक्रबार को अहले सुबह ही धरना स्थल से बैनर पोस्टर हटा लिया गया तथा दरी-सफेदा समेट लिया गया।
नगर परिषद की जनता इस बात को लेकर कंफ्यूज है कि भारी मतों से जीता कर हमने जिस शेर को बाढ़ नगर परिषद भेजा, वो शेर तो बटेर कैसे हो गया ? बाढ़ की विकास को लेकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने वाले लोग मात्र आठ घंटे में ही अपना पाला क्यों बदल दिया ? आखिर नगर परिषद क्षेत्र के विकास का मुददा ज्यों का त्यों धरा रह गया।
अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों जाप की सदस्यता ग्रहण की
बाढ़ : जन अधिकार पार्टी लो बाढ़ संगठन इकाई अल्पसंख्यक अध्यक्ष मो शकील साहेब के द्वारा मो सलाउद्दीन, मो इमरान फरहत, मो अफरोज, मो रशीद, एथेशाम को सदस्यता दिलाई। सभी नए साथियों को माला पहनाकर स्वागत कर उन्हें पार्टी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के विचारों से अवगत कराया गया।
पप्पू यादव के नेतृत्व में एक समृद्ध बिहार बनाने के लिए साथ संघर्ष करने का संकल्प लिया। मौके पर जाप बाढ़ संगठन इकाई जिला अध्यक्ष प्रो श्यामदेव सिंह चौहान, युवा शक्ति अध्यक्ष अजय कुमार, युवा परिषद् अध्यक्ष मनीष कुमार,प्रधान महासचिव अरुण कुमार, नगर अध्यक्ष दीनानाथ प्रसाद, उपाध्यक्ष निरंजन कुमार, जिला सचिव मो शाहजादा खां मौजूद रहे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी