धूमधाम से मनाई गई इंदिरा गाँधी की 103वीं जयंती
बाढ़ : नेहरू युवा केंद्र संगठन पटना तथा इंदिरा प्रियदर्शनी किसान युवा क्लब द्वारा भूतपूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व० इंदिरा गांधी की 103वीं जयंती ‘कौमी एकता दिवस’ के रूप में बाढ़ प्रखंड के अचुआरा गांव में संचालित बिहार केसरी श्रीबाबू पुस्तकालय में काफी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का दीप जलाकर उदघाटन करने के बाद मुख्य अतिथि एसडीएम सुमित कुमार ने कहा कि कौमी एकता की लहु हम भारतीयों के रगों में दौड़ती है और गंगा-जमुनी तहजीब हमारे पुरखों की अनमोल विरासत है। एक दूसरे मजहबों का सम्मान करना तथा सुख-दुख में शामिल होना हमारी परंपरा एवं संस्कृति रही है।
एसडीएम श्रीकुमार ने कहा कि पूर्वजों के सर्व धर्म समभाव की परंपरा एवं संस्कृति को आगे बढ़ाना ही कौमी एकता दिवस की सार्थकता होगी।कार्यक्रम का संयोजन व संचालन आयोजक क्लब के सचिव हेमंत कुमार ने किया। समारोह को कांग्रेस नेता विजय कुमार सिंह, पूर्व जिला पार्षद मोहम्मद खलीलुल्लाह मंसूरी ,जदयू नेता प्रो० शंकर सिंह,रामनरेश प्रसाद शर्मा,माउंट लिट्रा जी स्कूल के चेयरमैन कौशल किशोर शर्मा,पत्रकार व साहित्यकार सत्यनारायण चतुर्वेदी, रामप्रवेश सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह कुक्कू,राजीव रोशन, आमोद कुमार सिंह, इतवारी भाई, नाटककार बालमुकुंद शर्मा, गीता मर्मज्ञ ,लल्लन प्रसाद शर्मा एवं सुधीर कुमार गुलशन,युवा कॉंग्रेस नेता मो०आरिफ नवाज आदि ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता शिक्षाविद् सत्येंद्र प्रसाद सिंह तथा धन्यबाद ज्ञापन हर्ष राज ने किया। जबकि स्वागत क्लब के कार्यकारी कप्तान अमित कुमार गुड्डू एवं उपकप्तान विपुल कुमार ने किया।
मोकामा नगर सभापति की कुर्सी बची
बाढ़ : अनुमंडल के मोकामा नगर परिषद के सभापति की कुर्सी बच गई। सभापति के विरूद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव औंधे मुंह गिर गया। मोकामा नगर सभापति कृष्णवल्लभ सिंह मंगलबार को अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे। उनके खिलाफ लाया गया अविश्वास का प्रस्ताव 14 के मुकाबले 04 मतों से गिर गया। 04 वार्ड पार्षदों का मत तकनीकी वजह से रद्द कर दिया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर परिषद सभागार में हुये मतदान में अविश्वास प्रस्ताव ओंधे मुंह गिर गया।
इसके पूर्व अविश्वास प्रस्ताव पर हुई बहस में शिरकत करते हुये नगर परिषद सभापति कृष्णवल्लभ सिंह ने अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों को सिरे से खारिज कर समर्थन की अपील की। इसके बाद मतदान की पूरी हुई प्रक्रिया में सभापति कृष्णवल्लभ सिंह को जीत का शानदार तोहफा मिला।
झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती धूमधाम से मनायी गयी
बाढ़ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जयंती धूमधाम से मनायी गयी। अध्यक्षता मुख्य अतिथि दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो० हिनारानी तथा संचालन छात्रा प्रमुख संस्कृति कुमारी ने की। इस दौरान वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम में झांसी की रानी द्वारा देश हित में किये गये कार्यों की विस्तार से चर्चा किया। पूर्व विभाग प्रमुख सुशान्त रंजन कार्यकर्ताओं से उनके आदर्शों का अनुसरण करने की अपील की।इस दौरान रानी लक्ष्मीबाई की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। जयंती के मौके पर महारानी लक्ष्मीवाई के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया गया। इसी क्रम में जागृति कुमारी ने रानी लक्ष्मी बाई एवं अंग्रेजों की स्वाधीनता संग्राम की लड़ाई के बारे में चर्चा की। कई वक्तओं ने उनके इतिहास के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर प्रो० विनीता गुप्ता, प्रो० रेशमी,प्रो० रचना जायसवाल, कुमारी,बबली कुमारी, काजल कुमारी,जागृति कुमारी, प्रिया सिंह स्नेहा,अंजली कुमारी, सोनी कुमारी, माया कुमारी, अंशु कुमारी, विकी राज, सन्नी कुमार, शुभम सिंह,विशाल कुमार, अभिनव टण्डन,सुमित कुमार,गोविंद कुमार,अमित सिंह, रोहित शर्मा,ऋषि कुमार, कृष्णा कुमार,नीतीश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
पाइप लाइन में रीसाव, पैट्रोल भरने पहुंचे ग्रामीण
बाढ़ : अनुमंडल के अथमलगोला थाना क्षेत्र के रजपूरा नया टोला गांव के पास बरौनी-कानपुर तेल पाइपलाइन से पेट्रोल लूटने के लिये उस समय ग्रामीणों में होड़ मच गयी, जब पाइपलाइन से पेट्रोल की रिसाव होते हुये किसी ने देखा। पाइपलाइन से पेट्रोल रिसाव की जानकारी मिलते ही लोग अपने- अपने हिसाब से बर्तन लेकर पेट्रोल की लूट के लिये रिसाव वाले जगह पर पहुंच गये।
इसी अफरा-तफरी के बीच किसी ने प्रशासन को सूचना दी। प्रशासन मुस्तैदी दिखाते हुये घटनास्थल पर पहुंची गयी। प्रशासन को पहुंचते ही लोगों में भगदड़ मच गयी। पेट्रोल लूटने के लिये लाये गये बर्तन छोड़कर इधर-उधर भागने लगे। विदित हो कि बरौनी से पटना की ओर जाने वाली इस पाइपलाइन का पॉइंट नंबर 54 है और बरौनी से 54 किलोमीटर पर स्थित १२ इंच पेट्रोल पाइप लाइन है जो अथमलगोला थाना क्षेत्र के रजपुरा नया टोला गांव के पास से गुजरी है। यहां मौजूद पेट्रोल पाइपलाइन कर्मी को शक है कि किसी ने पाइपलाइन के साथ छेड़छाड़ किया है,जिसकी जांच की जा रही है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया जा रहा है। फिलहाल पाइपलाइन कर्मी रिसाव को बंद करने में जुट गये हैं!
सत्यनारायण चतुर्वेदी