पूर्वी बिहार डाक विभाग ने पौधारोपण कर मनाया पौधारोपण सप्ताह
बाढ़ : पूर्वी बिहार डाक विभाग अपने क्षेत्र में पौधारोपण सप्ताह अंतर्गत बाढ़ अनुमंडल के मुख्य डाकघर परिसर में नालंदा प्रमंडल से आये अधिकारियों द्वारा नालंदा डाक अधीक्षक उदयभान सिंह के नेतृत्व में आम, नीम, पीपल, बरगद, आंवला आदि के कई पौधे लगाये गए। नालंदा डाक अधीक्षक उदयभान सिंह ने बताया कि पौधारोपण सप्ताह के अंतर्गत प्रत्येक डाकघरों में कम से कम पांच बृक्ष लगाये जाने का लक्ष्य है। इसी लक्ष्य के अंतर्गत शुक्रबार को बाढ़ मुख्य डाकघर परिसर में नालंदा प्रमंडल से आये कई अधिकारियों एवं स्थानीय डाककर्मियों द्वारा वृक्षारोपण सप्ताह मनाया गया। नालंदा प्रमंडल से आये अधिकारियों का कहना है कि हमारे वरीय अधिकारी का आदेश है कि शहर से लेकर गांव तक सभी डाकघरों में पौधारोपण सप्ताह मनाया जाए और पौधे लगाए जाए, पौधों की उचित निगरानी भी होनी चाहिये। इसके लिए प्रत्येक पौधे को उसी डाकघर के कर्मचारियों को गोद दे दिया गया है। जिससे गोद लिये गए पौधों की सुरक्षा और देखरेख वही कर्मचारी करेंगे। इस मौके पर दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद रहे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी