133वीं जयंती पर शिक्षकों के ‘आस्थादेव’ को किया याद
बाढ़ : वर्तमान झारखंड सहित अखंड बिहार के विशाल शिक्षक समुदाय के बीच ‘आस्थादेव’ की उपाधि से विभूषित महान शिक्षक नेता स्व. जगदीश शर्मा की 133वीं जयंती का आयोजन उनके पैतृक गाँव पंडारक में ‘जगदीश सेवा संस्थान’ के सचिव-सह-अपर लोक अभियोजक अर्जुन शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देशव्यापी लॉकडाउन का पालन करते हुए इस जयंती का आयोजन अत्यंत संक्षिप्त व सादगीपूर्ण ढंग से किया गया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रमेश प्र. सिंह, ई. राजेन्द्र प्र. शर्मा, अवध किशोर शर्मा तथा रविशंकर कुमार ने बारी-बारी से स्व. शर्मा के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मुख्य वक्ता के रुप में लक्ष्मी नारायण राजवंशी उच्च माध्यमिक विद्यालय, ढीबर के शिक्षक तथा बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के शैक्षिक परिषद के सदस्य अमित कुमार ने कहा कि पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का 1954 से 1966 तक लगातार दो बार प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व विधान पार्षद तथा बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ एवं बिहार शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष पद को सफलतापूर्वक सुशोभित करने वाले शिक्षक नेता स्व. जगदीश शर्मा वास्तव में एक महान युगपुरुष थे। उन्होंने आजीवन ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करते हुए अपना पूरा जीवन शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षार्थियों के लिए समर्पित कर दिया।
स्व. शर्मा अपने पैतृक गाँव पंडारक के सर्वप्रथम स्नातक होने के साथ-साथ एक आदर्श शिक्षक, यशस्वी प्रधानाध्यापक, कुशल संगठनकर्ता, अद्वितीय अध्येता, प्रखर वक्ता एवं कई विषयों व भाषाओं के प्रकांड विद्वान थे। शर्मा जी को बिहार के माध्यमिक विद्यालयों को निजीकरण की दासता से मुक्त करा कर शिक्षकों को खानगी व्यवस्था से मुक्ति दिलाने का महान श्रेय है। यही कारण है कि आज भी शिक्षक संघ और उसके आंदोलनों के इतिहास में उनका नाम अमर है।
मंदाकिनी लेडीज क्लब ने किया 125 कर्मियों के बीच राहत सामग्री का वितरण
बाढ़ : एनटीपीसी परियोजना अपने जनकल्याण कार्यक्रम को जारी रखते हुए गुरुवार को मंदाकिनी लेडीज क्लब द्वारा एनटीपीसी टाउनशिप के 125 संविदा कर्मियों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में लेडीज क्लब अध्यक्ष श्रीमती पंपा मुखर्जी के साथ श्रीमती सबिता सिंह, श्रीमती मधुरिमा सेन गुप्ता और श्रीमती ज्ञान प्रभा मौजूद थीं।महाप्रबंधक (मानव संसाधन) हरजीत सिंह ने भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहते हुये सभी कर्मियों का उनकी सेवा के लिए अभिनंदन किया। यह कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा एवं कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री आरके सिंह के निर्देश पर किया गया।
एनटीपीसी में चलाया गया सैनिटाइजेशन अभियान, उठाये गए कई ठोंस कदम
बाढ़ : कोरोना वाइरस जैसे महामारी से बचाव के लिए एनटीपीसी बाढ़ में कार्यरत श्रमिकों के लिये बनी लेबर कॉलोनी में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया तथा इसके अंतर्गत कॉलोनी निवासी सभी श्रमिकों के निवास में और उसके बाहर उपयुक्त दवा का छिड़काव किया गया। यह कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा एवं कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री आरके सिंह के निर्देश पर किया गया। इससे पूर्व कार्यकारी निदेशक आसीत कुमार मुखर्जी के निर्देश पर परियोजना में प्रवेश कर रहे श्रमिकों के बीच साबुन एवं मास्क बांटे गये।
कोरोना वाइरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये बाढ़ एनटीपीसी परियोजना ने कई महत्वपूर्ण व ठोंस कदम उठाये हैं। श्रमिकों के लिए अवस्थित प्रवेश द्वार ‘क्लिम्स गेट’ के बाहर वॉश- बेसिन और साबुन की व्यवस्था की गई है, ताकि प्रवेश से पूर्व सभी श्रमिक अपने हाथ अवश्य रूप से धोयें और साथ ही प्लेटफॉर्म पर निशान बनाए गये हैं,जिनकी मदद से सभी श्रमिक एक-दूसरे से कम-से-कम एक-एक मीटर की दूरी पर चलकर ही प्लांट परिसर में प्रवेश कर सकें।इसके अलावा बायोमेट्रिक द्वारा संचालित उपस्थिती प्रणाली को फेस रेकग्नीशन प्रणाली से प्रतिस्थापित किया गया है और इसकी मदद से किसी भी श्रमिक की उपस्थिती महज चेहरा दिखाने से ही दर्ज हो जायेगी और पंचिंग उपकरण को स्पर्श करने की प्रक्रिया की अनिवार्यता नहीं होगी।
टाउनशिप परिसर में संचालित शॉपिंग सेंटर में ग्राहकों के बीच उचित दूरी सुनिश्चित करने के लिए भी उत्तम व्यवस्था की गई है। अब ग्राहक वॉट्सऐप के माध्यम से अपने खरीद के सामान का ऑर्डर कर सकते हैं। उसके बाद पंक्ति में उचित दूरी बनाकर अपनी बारी का इंतज़ार करने के बाद उन्हें तत्काल सामान मुहैया कराया जा रहा है।सभी दुकानदारों और ग्राहकों की सुविधा हेतु परामर्श परिपत्र भी जारी किया जा चुका है । इसके अलाबे कर्मचारियों और श्रमिकों के स्वास्थ्य हेतु समय-समय पर दफ्तरों और प्लांट में सैनीटाइजेशन किया जा रहा है। कोरोना वाइरस के प्रकोप से बचने-बचाने के लिये कर्मचारी हेतु सभी बस सेवाएँ रद्द की जा चुकी हैं और कुछ कर्मचारियों को अपने निवास से ही काम करने के सुविधा प्रदान की गयी है । रेस्त्रां और मेस में भी सिर्फ पार्सल द्वारा भोजन सेवायें दी रही हैं।ज्ञात हो कि एनटीपीसी अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड भी चिन्हित किया जा चुका है और सफाई कर्मचारियों व श्रमिकों को मास्क,दस्ताने दिये जाने के साथ ही उन्हें महत्वपूर्ण परामर्श भी नियमित रूप से जारी किया जा रहा है। उक्त जानकारी मानव संसाधन महाप्रबंधक हरजीत सिंह एवं जन संपर्क अधिकारी ज्ञानप्रभा ने दी।
लॉक डाउन का उलंघन करने वाले लोगों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा
बाढ़ : अनुमंडल में सोशल डिस्टेंस एवं लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाने बाले लोगो पर प्रशासन ने शिकंजा कसी और समूह बनाकर समान खरीद रहे लोगों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुये जनहित में सोशल डिस्टेंस बनाये रखने एवं लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन करने की अपील की।एसडीओ सुमित कुमार,वीडियो अमरेंद्र कुमार सिन्हा,सीओ शिवाजी सिंह एवं थानाध्यक्ष संजीत कुमार अपने सशस्त्र बल के साथ अनुमंडल के स्टेशन बाजार,बेढ़ना-कोन्दी रोड, कचहरी,सदर बाजार,उमानाथ मंदिर-घाट ,बांध रोड, बाजिदपुर आदि जगहों पर लोगों द्वारा लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते देख कर कड़ी चेतावनी देते हुये लोगों से अपील किया कि आप लोग मानवता का परिचय देते हुये जनहित व समाज हित में कोरोना वायरस जैसे महामारी पर काबू पाने के लिये केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा जारी किये गये नियमों का पालन करें और अपने-अपने घर में परिवार के बींच रहें।
कोरोना वायरस को लेकर हुई देशव्यापी लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां अनुमंडल में खुलेआम उड़ाई जा रही थी और नगर के स्टेशन,कचहरी एवं सदर बाजार के सब्जी मंडीयों में बे वजह लोग सड़क पर मटरगश्ती करते नजर आ रहे थे,पर अनुमंडल प्रशासन द्वारा अपनाये गये सख्ती के बाद लोगों ने पूर्णतः लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने लगे।सच है कि आवश्यक सामानों की खरीदारी बिल्कुल जायज है।बावजूद इसके सोशल डिस्टेंस को भी उतना ही ख्याल रखा जाना चाहिये ताकि कोरोना जैसी महामारी से खुद बचा जा सके और समाज को बचाया जा सके।
एनटीपीसी के संविदा श्रमिकों के बीच किया गया राहत सामाग्री का वितरण
बाढ़ : एनटीपीसी परियोजना में कोरोना वाइरस से बचाव हेतु संविदा श्रमिकों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम कई चरणों में पूरा किया जायेगा एवं कुल एक हजार संविदा श्रमिकों के बीच राहत सामाग्री पैकेट का वितरण किया जायेगा तथा हर पैकेट में दैनिक आवश्यकता के सामान- आटा, दाल, चावल, नामक, चीनी और तेल आदि सामग्री संविदा श्रमिकों को मुहैया कराये जा रहे हैं।
यह कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा एवं कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री आरके सिंह के निर्देश पर किया गया।प्रथम चरण में कोल हैंडलिंग प्लांट के श्रमिकों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। इसमें कार्यकारी निदेशक असीत कुमार मुखर्जी के साथ अन्य महाप्रबंधकगण मौजूद थे। वितरण के समय सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन किया गया। श्रमिकों ने एक-दूसरे के बीच एक-एक मीटर से अधिक दूरी पर पंक्ति बनाकर बारी-बारी से अपना पैकेट ग्रहण किया। इस बीच सभी श्रमिकों को एनटीपीसी अधिकारियों द्वारा दिशानिर्देश भी दिये जा रहे थे।
ज्ञात हो कि कोरोना वाइरस संक्रमण के गंभीर दुष्प्रभावों के कारण भारत सरकार द्वारा देशव्यापी बंद यानि लॉक डाउन का ऐलान किये जाने के बाद बाज़ार में न सिर्फ ज़रूरत के सामान की मांग बढ़ी बल्कि घरों से बाहर निकलने पर भी कड़ी पाबंदी लगा दी गई। इस कारण श्रमिकों के लिये ज़रूरत का सामान कई चरणों में बांटा जा रहा है,ताकि एक जगह पर बिना ज़्यादा भीड़ एकत्रित किए जरूरतमंद श्रमिकों को समान मुहैया किया जा सके।
बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट