मोकामा में एएसपी लिपि सिंह ने अपराधियों पर दी दबिश
बाढ़ (पटना) : अपनी कार्यशैली से लेडी सिंघम के नाम से मशहूर हो चुकी बाढ़ एएसपी लिपि सिंह ने मोकामा विधानसभा के सभी संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। इसी क्रम में एएसपी नौरंगा जलालपुर पंचायत पहुंची। नौरंगा जलालपुर पंचायत क्षेत्र में अति संवेदनशील पंचायत माना जाता है। इस पंचायत के दो दबंगों के आपसी वर्चस्व का प्रभाव मतदाताओं को झेलना पड़ता है। इसी आलोक में लिपि सिंह ने बूथों के भौतिक सत्यापन के साथ ही दोनों पक्षों के दबंगों के घर जाकर उन्हें कड़ी चेतावनी देते हुये कहा कि यदि मतदाताओं की किसी भी प्रकार से डराने धमकाने या बूथ पर जाने से रोकने की कोशिश की गई तो उनके खिलाफ सख्त करवाई की जायेगी। साथ ही उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुये कहा कि आप निर्भीक होकर मतदान प्रक्रिया में भाग लें और आपकी सुरक्षा के लिये चप्पे चप्पे पर अर्धसैनिक बल और सैप के जवानों की तैनाती की जाएगी। बता दें कि मोकामा पूर्वी में नौरंगा जलालपुर हमेशा दो गुटों के बीच आपसी वर्चस्व के लिये हिंसक संघर्ष के लिये जाना जाता रहा है। यही कारण था कि एएसपी लिपि सिंह ने दोनों दबंगों के घर जाकर उन्हें कड़ी चेतावनी दी,ताकि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके। एएसपी इसके बाद कसहा दियारा पंचायत भी गयीं, जहाँ सीआरपीएफ की टुकड़ी और अधिकारी भी उनके साथ गयेऔर बूथों के भौतिक सत्यापन के बाद लोगों से बातचीत कर मतदान को प्रभावित करने वाले तत्वों को कड़ी चेतावनी दी।
अनंत सिंह ने लगाया जनता दरबार
बाढ़, पटना : लोकसभा चुनाव में बिहार की सबसे हॉट सीट कही जाने वाली मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के भावी प्रत्याशी बाहुबली मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिये अपने बाढ़ स्थित आवास ‘कारगिल’ में जनता दरबार लगायी| सुबह से देर शाम तक विधायक सिंह क्षेत्रवासियो से मिलते रहे और विधायक सिंह से मिलने काफी लोग मौजूद थे। जनता से मिलने के दौरान विधायक ने क्षेत्र की जनता से उनका हाल-चाल पूछा एवं क्षेत्र की समस्याओ पर बात की। क्षेत्रवासियो ने विधायक को क्षेत्रीय समस्यओं से अवगत कराया तथा विधायक ने भविष्य के चुनावी कार्यक्रमों की जनता से चर्चा की| टाल क्षेत्र की समस्या पर बात करते हुए विधायक अनंत कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टाल क्षेत्र के लिये कभी कुछ नहीं किया और टाल में जो था वो भी सब खत्म हो गया| विधायक सिंह ने कहा कि सरकार सिर्फ हवाई बाते करती है और घोषणा के अलावे कोई काम नहीं करती है| विधायक सिंह ने क्षेत्र की जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की| जनता ने विधायक सिंह को आश्वासन देते हुये कहा कि चुनाव आप लड़े या आपकी पत्नी एक भी वोट किसी दूसरे को नहीं देंगे|
मौके पर मटोल सिंह, अमित कुमार, रामबालक महतो, हरनंदन, जालंदर महतो, महेंद्र महतो, सुनील चौहान, गौरी चौहान, पोखर पासवान, राजाराम यादव, राही रविदास सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
कलयुगी मां ने नवजात को गंगा किनारे फेंका
बाढ़, पटना : नगर थाना क्षेत्र के मलाही गांव के पास एक कलयुगी मां ने अपनी नवजात शिशु को जिंदा गंगा नदी के किनारे फेंक दिया। सुबह से नवजात शिशु चार-पांच घंटे तक गंगा नदी में फेंका रहा। गंगा किनारे घूमने के क्रम में एक युवक द्वारा नवजात को देखा गया। जिसे इलाज के लिये तुरंत गांव के ही एक आरएमपी के पास लाया गया। जिसके बाद बच्चीं को इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल में लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। सूत्रों की माने तो बच्ची सुबह से ही गंगा किनारे फेंकी हुई थी और उसका शरीर पूरा बालू से ढका हुआ था तथा नवजात का रो-रोकर बुरा हाल था। वही नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनकर गंगा किनारे टहल रहे युवक ने बच्ची को बालू हटाकर निकाला। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और उसके मां-बाप का पता लगा रही है।
(सत्यनारायण चतुर्वेदी)