Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

30 जुलाई : जुलाई बाढ़ की मुख्य ख़बरें24 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें21 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें8 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें6 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें4 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें28 जून : बाढ़ की मुख्य ख़बरें
पटना बिहार अपडेट

19 अगस्त : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

21 अगस्त को एनटीपीसी करेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

बाढ़ : एनटीपीसी के पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन विभाग द्वारा मोकामा प्रखंड के मेकरा पंचायत में जरूरतमंद लोगों के लिये 21 अगस्त को 9 बजे से 12 बजे तक दिन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुये एनटीपीसी के मानव संसाधन विभाग प्रबंधक सह पीआरओ ज्ञान प्रभा ने बताया कि परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में एनटीपीसी द्वारा समय-समय से कई जन कल्याणकारी योजनाओं का कार्यान्वयन कराया जाता है और आसपास के क्षेत्रों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए पौधारोपण भी किया जाता है।

सत्यनारायण चतुर्वेदी