Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

30 जुलाई : जुलाई बाढ़ की मुख्य ख़बरें24 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें21 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें8 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें6 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें4 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें28 जून : बाढ़ की मुख्य ख़बरें
पटना बिहार अपडेट

18 अक्टूबर : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

शहीद-सप्ताह पर नुक्कड़ नाटकों का हुआ आयोजन

बाढ़ : केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई बाढ़ एनटीपीसी द्वारा मनाए जा रहे ‘शहीद-सप्ताह’ के अंतर्गत स्थानीय लक्ष्मी नारायण राजवंशी उच्च माध्यमिक विद्यालय ढीबर में गुरुवार को दो नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि  प्रधानमंत्री द्वारा 14 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक पूरे भारत में शहीद सप्ताह मनाने का संकल्प लिया गया है।

शहीद-सप्ताह के तहत केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एनटीपीसी द्वारा अपने कर्मियों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में ढीबर के उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन किया गया जिसका उद्देश्य वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करना तथा उनकी शहादत को याद कर लोगों में देशभक्ति की प्रेरणा देना था। सीआईएसएफ के जवानों रवि प्रकाश, एनके दूबे, एसके खोसला, सुनाकर साहू, कुमार गौरव, नवानी महतो, लालटू स्वर्णकार, मनीष सिंह, प्रदीप, विकास कुमार, नागराजन, जयपाल सिंह आदि ने अपने कुशल अभिनय का परिचय देते हुये दर्शकों का दिल जीत लिया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती बिन्दु, शिक्षक प्रतिनिधि अमित कुमार, सीआईएसएफ इंस्पेक्टर चंदन कुमार, सब इंस्पेक्टर राजेश्वर कुमार, बटालियन हवलदार मेजर एमके सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तरकर्मी तथा सैकड़ों छात्र-छात्राएँ मौज़ूद थे।

मंदाकिनी क्लब ने बाढ़ व जलजमाव पीड़ितों के बीच किया भोजन का वितरण

बाढ़ : एनटीपीसी बाढ़ के परियोजना प्रभावित रैली पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में ग्रामीणों के बीच भोजन सामाग्री का वितरण एनटीपीसी के मंदाकिनी लेडीज क्लब द्वारा किया गया।  रैली पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में क्लब के सदस्यों ने कुल 600 परिवारों को भोजन के पैकेट भेंट किए। पैकेट में चीनी, चूड़ा, सत्तू, बिस्कुट व अन्य आवश्यक खाद्य सामग्रियों के साथ ग्रामीणों तक पोषक सहायता पहुंचाने का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम में लेडीज क्लब से अध्यक्षा पम्पा मुखर्जी, उपाध्यक्ष रमा देवी, सुनंदा अधिकारी, छाया नारारे, अंजना दास मौजूद रहीं। वहीं मानव संसाधन विभाग से वरिष्ठ प्रबंधक ज्ञान प्रभा, अभिषेक एवं नवीन बखला ने सुचारू रूप से वितरण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। रैली पंचायत के मुखिया कृष्ण बल्लभ ने भी ग्रामीणों के बीच अनुशासन बनाये रखने का कार्य किया।

मंदाकिनी क्लब का जनकल्याण की ओर मौजूदा महीने का यह दूसरा अभियान था। इससे पूर्व कस्तूरबा गांधी गर्ल्स स्कूल के छात्रावास में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था। जहां छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें दवाइयां भी दी गई थीं। ज्ञात हो कि एनटीपीसी एवं एनटीपीसी के मन्दाकिनी क्लब द्वारा परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में समय-समय से सामाजिक, शैक्षिणक, स्वास्थ्य सहित अन्य जन कल्याणकारी योजना चलाया जाता है।

सत्यनारायण चतुर्वेदी