न्याय के साथ विकास करना ही एनडीए सरकार प्राथमिकता है : नीरज
बाढ़ : न्याय के साथ विकास करना ही एनडीए सरकार की प्राथमिकता है तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन में राज्य में विकास का कार्य काफी हुआ है।यह बातें बुधबार को नगर के मसूद विगहा दुर्गास्थान सभा कक्ष में आयोजित जद(यू) जिला कार्यकर्ताओं को संबोंधित करते हुये सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कही।मंत्री नीरज कुमार ने स्नातक मतदाता सूची बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं को समर्पित भाव से काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जदयू सत्ता के लिये राजनीति नहीं करती बल्कि वह सामाजिक विकास की मुख्यधारा में लोगों को लाने के लिये कृतसंकल्प है।
इसकी अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप पटेल ने किया।इस मौके पर जदयू जिला संगठन के बैनर तले राज्यपरिषद सदस्य एवं पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षों और सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष के साथ समीक्षात्मक बैठक भी जनसंपर्क मंत्री ने किया। इस मौके पर जद(यू) के पूर्व प्रत्याशी मनोज कुमार,पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी,मुन्ना सिंह, ओमप्रकाश, प्रो०देवेंद्र यादव ,डॉ कौशलेंद्र कुमार ,शंभू नारायण सिंह ,प्रो०शंकर सिंह, संजय कुमार तथा अरुण कुमार चन्द्रवंशी,संजय कुमार,मो०अनवर सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
अनियंत्रित ट्रक ने दो साइकिल सवार छात्रों को रौंदा,एक कि मौत तो दूसरा इलाजरत
बाढ़ थाना क्षेत्र के गुलाबबाग और काजीचक के बीच एनएच 31 पर साइकिल सवार दो छात्रों को अनियंत्रित ट्रक ने उस समय रौंद दिया,जब अपने राणा बिगहा गांव से दोनों पढ़ने के लिये बाढ़ नगर मेंआ रहे थे। इस घटना में दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गये। एक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है,जबकि दूसरा पीएमसीएच रेफर हो गया और पीएमसीएच पहुंचने के पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जिसे लौटा कर बाढ़ लाया गया। बाढ़ पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को उसके परिजन को सौंप दिया। जबकि ट्रक के ड्राइवर और खलासी को उसी वक्त पकड़कर बाढ़ थाना को हवाले कर दिया था। इस संबंध में बाढ़ थाना द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
अपराधियों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति को गोली मारी,घायल व्यक्ति पीएमसीएच रेफर
बाढ़ : बीती रात बाढ़ थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में आपसी रंजिश में एक व्यक्ति को घर में घुसकर सोये अवस्था में गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा आसपास के लोगों ने उसे इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल लाया और चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल ब्यक्ति को गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर कर दिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल ब्यक्ति रामसृंगार सिंह महम्मदपुर गांव का है और घटना स्थल से पिलेट बरामद किया गया। पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है।
गंदगी से निजात दिलाने के लिये एसडीओ की पहल पर सफाई कर्मियों का हड़ताल खत्म
बाढ़ : अनुमंडल कार्यालय के सभा कक्ष में नगर परिषद कर्मियों की बैठक बुधबार को बुलायी गयी तथा आपसी समझौते के तहत हड़ताल समाप्त हुयी और काम पर लौटे सफाई कर्मी! एक सप्ताह से चली आ रही बाढ़ नगर परिषद के सफाई कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण शहर के चप्पे – चप्पे में भरी गन्दगी से लोगों का जीना मुश्किल हो गया था और संक्रामक रोग फैलने की आशंका थी।इस उत्पन्न गंदगी से शहर वासियों को निजात दिलाने के लिये आपसी समझौते के तहत हड़ताल समाप्त कराया गया। क्योंकि अनुमंडल पदाधिकारी के यहां बैठक में आपसी समझौते के तहत सफाई कर्मियों ने हड़ताल तोड़ने की हामी भर दी है। वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सफाई कर्मी हड़ताल पर गए थे,उसके निदान के लिये कल बाढ़ नगर परिषद बोर्ड की बैठक होगी और बैठक में निर्णय लिया जायेगा कि कितना वेतन बढ़ाया जाये और किस मद से उसे पूरा किया जाये। जबकि सफाई कर्मियों के पिछले बकाया का यथाशीघ्र भुगतान के लिये भी ठोस कदम उठाये जाने पर बल दिया गया है। अनुमंडल सभागार में हुयी इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी जया,नगर परिषद अध्यक्ष शकुंतला देवी, प्रबंधक मनीष कुमार के अलावे सभी पार्षदगण भी मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी