16 नवंबर : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

0
30 जुलाई : जुलाई बाढ़ की मुख्य ख़बरें24 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें21 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें8 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें6 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें4 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें28 जून : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

निजीकरण के विरोध में एनटीपीसी कर्मियों ने कैंडिल मार्च निकाली

बाढ़ : रेल, बैंक और पब्लिक सेक्टर के निजीकरण किए जाने के विरोध में एनटीपीसी के कर्मचारियों ने बीती रात को कैंडिल मार्च निकाली और परियोजना परिसर में केंद्रीय सरकार द्वारा देश के सबसे बड़ी बिजली उत्पादन करने बाली परियोजना को भी निजीकरण किये जाने की आशंका से कैंडिल जलाकर कर्मचारियों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया। देश की नवरत्न कंपनियों में एक एनटीपीसी बिजली उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी है और एनटीपीसी देश में सर्वाधिक बिजली की आपूर्ति कर रही है पर निजीकरण किए जाने की आशंका को लेकर प्रियोजनकर्मियों में काफी आक्रोश देखी जा रही है।

एनटीपीसी बाल भवन में कार्यक्रम का आयोजन

बाढ़ : बाल दिवस के शुभ अवसर पर बीती रात एनटीपीसी परिसर स्थित बाल भवन में हर साल की भांति इस साल भी महिला मंडल द्वारा बच्चों के साथ धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। जिसका उद्घाटन मंदाकिनी क्लब के अध्यक्षा पंपा मुखर्जी ने किया। इस अवसर पर 60 बच्चों के साथ धूम धड़ाका करते हुये बाल भवन के चीफ वाणी रेडी, सचिव कृष्णा कली भी बाल भवन में मौजूद बच्चों की हौसला अफजाई करते नजर आये।

swatva

कार्यक्रम की प्रस्तुति में बालिका अनुष्का मंडल ने सेमी क्लासिकल डांस कर समूह का मन मोह लिया। मंदाकिनी क्लब के अध्यक्ष पंपा मुखर्जी का कहना है कि महिला मंडल द्वारा हर साल बच्चों के बौद्धिक विकास के किए इसी तरह का आयोजन समय-समय पर किया जाता है। अच्छे प्रोग्राम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

सत्यनारायण चतुर्वेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here