16 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

0
30 जुलाई : जुलाई बाढ़ की मुख्य ख़बरें24 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें21 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें8 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें6 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें4 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें28 जून : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

एनटीपीसी ने अनुमंडल में किया सामूहिक पौधारोपण

बाढ़  :  एनटीपीसी के आरएण्डआर एवं पर्यावरण प्रबंधन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ के आवासीय परिसर में सामूहिक पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यकारी निदेशक असित कुमार मुखर्जी, मानव संसाधन के जीएम हरजीत सिंह तथा एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण सहित दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद थे। सभी लोगों ने मिलकर अनुमंडल पदाधिकारी के आवासीय परिसर में पौधारोपण किया तथा पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लिया।

कार्यकारी निदेशक असित कुमार मुखर्जी ने बताया कि समय-समय से एनटीपीसी द्वारा जन कल्याणकारी योजनायें चलाई जाती है। विशेषकर परियोजना प्रभावित क्षेत्रों एवं आसपास के क्षेत्रों में पेयजल, बृक्षारोपण, स्वास्थ्य जांच सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का कार्यान्वयन कराया जाता है। वही एचआर जीएम हरजीत सिंह ने कहा कि कार्यकारी निदेशक के आदेश व स्वीकृति के बाद ही कोई भी योजनाओं को कार्यान्वित कराने का पहल किया जाता है तथा कार्यकारी निदेशक मुखर्जी खुद ही परियोजना के विकास के लिये काफी परिश्रम करते है।

swatva

पुलिस अभिरक्षा में इलाजरत तीन जख्मी पर सस्पेंस बरकरार

बाढ़ : अनुमंडलीय सदर अस्पताल इमरजेंसी वार्ड जहां चेहरा छुपाए पुलिस की अभिरक्षा में 3 जख्मी इलाजरत है और कारण किसी को पता नहीं, लोगों में सस्पेंस बना हुआ है। मामला सदर अस्पताल बाढ़ की है, जहां चेहरे ढके पुलिस अभिरक्षा में तीन जख्मी का इलाज हो रहा है, लेकिन पुलिस से लेकर आम पब्लिक, यहां तक कि डॉक्टर भी कुछ बताने से इनकार कर रहे हैं। इन लोगों के साथ कब, कहां और कैसे?  क्या घटना घटी, इस पर रहस्य बरकरार है। क्योंकि कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है। सिर्फ आशंका जताई जा रही है कि यह तीनों बड़े अपराधी है और बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र में कहीं कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन पब्लिक के हत्थे चढ़ गये और बुरी तरह पिटाई हो गई। संवाद लिखे जाने तक तीनों की शिनाख्त नहीं हो पा रही है। मतलब ये लोग कहीं बाहर के रहने वाले हैं।

सत्यनारायण चतुर्वेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here