Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

30 जुलाई : जुलाई बाढ़ की मुख्य ख़बरें24 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें21 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें8 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें6 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें4 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें28 जून : बाढ़ की मुख्य ख़बरें
पटना बिहार अपडेट

12 सितंबर : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

अपराधियों ने एक युवक की गोली मार की हत्या

बाढ़ : पंडारक थाना क्षेत्र के पंडारक गांव में बीती रात कुछ अज्ञात अपराधियों ने युवक रौशन कुमार (18 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी। स्व. रामकिशोर लहेड़ी का पुत्र रौशन अपने घर पर ही श्रृंगार की दुकान चलाने में अपनी विधवा माँ और बड़ी बहन की मदद करता था। सूत्रों ने बताया कि किसी ने मोबाइल पर फोन कर उसे घर से बुलाया था।

कुछ देर तक जब वह वापस घर नहीं लौटा तो उसकी बहन उसे बुलाने बाहर निकली तो घर से कुछ ही दूर नाले में वह खून से लथपथ तड़प रहा था। आसपास के लोगों का कहना है कि घटना के वक्त बिजली कटी हुई थी। लोगों ने गोली की आवाज सुनी जरुर थी, पर वे इसे छोटे-मोटे पटाखे की आवाज समझे। बाद में घरवालों और पास-पड़ोस के लोगों ने पाया कि रौशन के गले में किसी ने गोली मार दी है।

आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पंडारक ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक चिकित्सा के बाद चिकित्सक ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया तथा पीएमसीएच में उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गयी। एक सीधे-साधे युवक की हत्या से पूरा गांव स्तब्ध है। घटना के कारण का पता नहीं चल सका है। पुलिस अनुसंधान कर जुट गयी है। संवाद लिखे जाने तक अपराधियों एवं घटना के कारणों का पता नही चल सका है। इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत है।

सत्यनारायण चतुर्वेदी