11 सितंबर : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

0
30 जुलाई : जुलाई बाढ़ की मुख्य ख़बरें24 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें21 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें8 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें6 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें4 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें28 जून : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

जाप ने एसडीओ से की निजी नर्सिंग होम पर कार्रवाई करने की मांग

बाढ़ : जन अधिकार पार्टी युवा परिषद के बाढ़ जिला अध्यक्ष मनीष कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर बाढ़ में चल रहे फर्जी नर्सिग होम एवं पैथोलांजी व जांच घर की विशेष कमिटी गठित कर जांच करवाकर अविलंब कार्रवाई करने की एक मांग पत्र सौंपा है। जिससे गरीब मरीजों का आर्थिक दोहन रोकने के साथ-साथ जान-माल का नुकसान होने से रोका जा सके।

मौके पर जाप बाढ़ संगठन जिला अध्यक्ष प्रो श्यामदेव सिंह चौहान एवं युवा शक्ति अध्यक्ष अजय कुमार सहित जाप के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। सच्चाई है कि झोलाछाप चिकित्सकों की तरह ही बाढ़ अनुमंडल में कुकुरमुत्ते की तरह इन दिनों फर्जी नर्सिंगहोमों की भरमार हो गयी है। इन नर्सिंगहोमों में मरीजों को इलाज के नाम पर आर्थिक दोहन किया जाता है। जबकि इन नर्सिंगहोम में अकुशल चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बड़े बड़े ऑपरेशन किये और करवाये जा रहे हैं। जिसके कारण लोग बेमौत ही मरते हैं। पर बिहार सरकार का स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक ऐसे लोगों पर कोई ठोंस कार्रवाई नहीं किये जाने से झोलाछाप चिकित्सक एवं निजी नर्सिंग होम लोगों का काफी आर्थिक दोहन कर रहे है। बीते दिनों सदर अस्पताल चौक बाढ़ के निकट ओम सेवा सदन में एक घटना हुयी, जहां पांच सितंबर से भर्ती बच्चेदानी निकलबाने आयी पंडारक प्रखंड के कौशल्या देवी ने ब्लड चढ़ाने के दौरान ही दम तोड़ दिया। जबकि अभी ऑपरेशन शुरू भी नहीं किया गया था।  जिसे मरीज के परिजनों द्वारा ब्लड ग्रुप में विभेद करने का आरोप लगाया जा रहा था और आक्रोशित मरीज के परिजनों ने एक नर्सिंगहोम कर्मी को जमकर धुनाई कर दिया था। जिसके कारण वहां घण्टों हंगामा हुआ। नर्सिंग होम में हो रही हंगामे की सूचना मिलने पर बाढ़ पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और विशेष जांच-पड़ताल में जुट गयी। इस जांच पड़ताल का परिणाम क्या होगा?  यह तो भविष्य ही बतायेगा, लेकिन आम आदमी की जिंदगी के साथ हो रही इस तरह घिनोने खिलवाड़ पर बिहार सरकार कब ध्यान देगी?

swatva

छेड़खानी से तंग छात्रा ने रेलवे ट्रैक पर लगायी छलांग, जीआरपी ने बचायी जान

बाढ़ : नगर थाना क्षेत्र के बुढ़नीचक गांव में एक छात्रा से मनचले पड़ोसी के बार-बार छेड़खानी किये जाने से तंग आकर कॉलेज छात्रा ने खुदकुशी करने के नियत से बाढ़ रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर छलांग लगा दी, मौके पर मौजूद जीआरपी के जवान तथा यात्रियों ने छात्रा की जान बचायी।

इन दिनों में बाढ़ पुलिस प्रशासन कथित एके-47 एवं हैंड ग्रेनेड मामले को लेकर विधायक अनंत सिंह, विवेका पहलवान, लल्लू मुखिया, भोला सिंह, चंदन, विक्की में उलझी हुयी है। इसके अलावे बाढ़ थाना क्षेत्र में होने वाले किसी भी अपराध पर इनकी नजर नहीं है, यही वजह है कि हाल के दिनों में बहुत सारे ऐसे अपराध उभरकर सामने आ रहे हैं, जिसमें लोग आत्महत्या करने पर भी विवश हो रहे हैं। परिणामतः पुलिस द्वारा कार्रवाई नही किये जाने के कारण ही बाढ़ रेल थाना में बैठी एक कॉलेज छात्रा रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी, जिसे मौके पर मौजूद जीआरपी के जवानों एवं यात्रियों ने उसकी जान बचायी। इस छात्र की आत्महत्या करने की बजह है कि बाढ़ थाना क्षेत्र के बुढ़नीचक गांव की रहने वाली है और अपने पड़ोसी मनचलों की छेड़खानी से महीनों से परेशान है तथा जब-जब इनके परिवार बालों ने छेड़खानी का विरोध किया है, तब-तब पड़ोसी मनचलों ने कुछ स्थानीय दबंगों और मुखिया की सरपरस्ती में दो वाहनों समेत इनके माता-पिता की भी बूरी  तरह से पिटाई किया। पीड़ित छात्रा एवं उसके परिजनों ने बाढ़ प्रशासन से अपराधियों पर कार्रवाई और अपनी सुरक्षा की गुहार कई बार लगा चूके हैं, पर अब तक बाढ़ प्रशासन उस अपराधी को छूने तक का भी प्रयास नहीं किया। इसी कारण से बुधबार को छात्रा ने खुदकुशी करने का निर्णय लिया, पर रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और जीआरपी वालों की तत्परता उसकी जान बच गयी। अपराधियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कर कार्रवाई किये जाने को लेकर पीड़ित छात्रा एवं उसके परिजन कई महीनों से बाढ़ थाने का चक्कर लगा रही है,पर पीड़िता तथा उसके परिजनों का फरियाद सुनने बाला कोई नही है। जबकि पीड़िता द्वारा करीब दो महीने पूर्व एएसपी के यहां अबेदन देकर अपनी जान-माल की रक्षा एवं अपराधियों पर कार्रवाई करने की गुहार लगायी। लेकिन अब तक पीड़िता तथा उसके परिजनों अबेदन पर अब तक ध्यान नही दिया गया है।

सत्यनारायण चतुर्वेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here