अधिवक्ता संघ चुनाव का परिणाम घोषित
बाढ़ : अनुमंडल व्यवहार न्यायालय अधिवक्ता संघ का चुनाव सम्पन्न होने के बाद बुधबार को चुनाव का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें अधिवक्ता मृगेंद्र कृष्ण को अध्यक्ष तथा अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार सिन्हा महासचिव के रूप में निर्वाचित हुए है। वहीं उपाध्यक्ष के पद पर अधिवक्ता रामपुकार कुंवर, अधिवक्ता रवि प्रकाश, अधिवक्ता परमानंद प्रसाद सिंह निर्वाचित हुए तथा सहायक सचिव के पद पर अधिवक्ता रेखा कुमारी, अधिवक्ता संजय कुमार, अधिवक्ता अमित कुमार तथा कोषाध्यक्ष के पद पर अधिवक्ता शैलेश कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया। अन्य पदों के परिणाम की घोषणा गुरुवार को मतगणना के बाद की जायेगी। अधिवक्ताओं ने अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिये काफी परिश्रम किया।
पांच दिवसीय राष्ट्रीय कबड्डी व कुश्ती कैंप का शुभारंभ
बाढ़ : अनुमंडल मुख्यालय के इब्राहिमपुर पंचायत में पांच दिवसीय राष्ट्र स्तरीय कबड्डी एवं कुश्ती का कैंप शुभारंभ किया गया। इब्राहिमपुर पंचायत के जलगोबिंद मठ पर विधिवत तरीके से शुभारंभ मठ के मठाधीश गजेन्द्र दास महाराज के द्वारा उदघाटन कर किया गया। बतौर मुख्य अतिथि व संस्था के संरक्षक राणा सिंह चौहान, अतिथि बीजेपी जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार राजू, सदभावना खेल कूद अकादमी के अध्यक्ष सदानन्द प्रसाद सहित कई लोगों ने संबोंधित किया। स्वागत भाषण संतोष कुमार सिंह एवं कार्यक्रम का संचालन राणा उदय सिंह ने किया। वही संस्था के सचिव व बिहार ओलम्पियाड एसोसिएशन के सचिव धीरज सिंह चौहान ने सभी आगत अतिथियो को पुष्प व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में चयनित खिलाडी को 8 से 10 अगस्त तक चलने बाले राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगीता भाग लेंगे। यह बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी। इसमे बिहार के ओर से कबड्डी, कुश्ती, दौड एवं कई अन्य खेल भी सामिल है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी